हिट एंड रन कानून का विरोध, थम गए बस-ट्रकों के पहिए, पसरा रहा सन्नाटा
सीहोर। केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के लागू होने के बाद से इसका जहां लगातार विरोध किया जा रहा है तो वहीं अब इसके विरोध में हड़ताल भी शुरू हो गई है। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में बसों सहित ट्रकों के पहिए पूरी तरह थम गए हैं। बस, ट्रक चालकों ने अपने-अपने वाहनों को खड़ा कर दिया है और वे हड़ताल पर चले गए हैं। जिले के आष्टा में तो ट्रक चालकों ने बीच सड़क पर वाहन खडे़ कर दिए हैं, इससे पूरा रोड ही जाम हो गया है। सीहोर जिला मुख्यालय पर भी वाहन नहीं चलने के कारण लोगों को आवाजाही करने में खासी परेशानियां आईं। लोग इधर-उधर भटकते रहे। बस स्टैंडों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। जिले के भैरूंदा में भी बसों के पहिए पूरी तरह थमे रहे, जिसके कारण लोगों को परेशानियां हुईं। सीहोर जिले के रेहटी में हिट एंड रन कानून के विरोध में चालक यूनियन द्वारा विरोध करते हुए रैली भी निकाली। साथ ही प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। यहां बता दें कि अभी तक हिट एंड रन कानून के तहत ड्राइवर की थाने से जमानत हो जाती थी, साथ ही दो साल की सजा का प्रावधान था। अब इस कानून में संशोधन के बाद इसमें वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को अधिकतम 10 साल की सजा के साथ ही 7 लाख रूपए जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। इस कानून के लागू होने के बाद से लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है।