जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या का विरोध, बारिश के बीच निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

सीहोर। कर्नाटक में जैन संत 108 आचार्य कामकुमार नंदी महाराज का 5 जुलाई को अपहरण करने के बाद करंट लगाकर ह्रदय विदारक निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या से आक्रोशित सकल जैन समाज व समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं ने सोमवार को भारी बारिश के चलते अंहिसा आक्रोश् रैली निकाली। रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां दोषियों को कठोर दंड व साधु संत धर्म गुरुओं की सुरक्षा के स्थाई इंतजाम करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट कलेक्टर वंदना राजपूत को सौंपा।
पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर छावनी में धार्मिक मंत्रोचार के साथ आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज को धर्म सभा में विनयाजंली अर्पित करते हुए वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य श्री ने बच्चों को लोकिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा से असहाय होनहार छात्रों को शिक्षा और संस्कार प्राप्त हो, उनके उज्जवल भविष्य के लिए परमार्थ एव जन कल्याणकारी उददेश्य से श्री पार्श्वनाथ गुरूकुल आश्रम के भव्य निर्माण ओर संचालन के लिए समाज को प्रेरित किया। ऐसे महान तपस्वी संत का 5 जुलाई को कर्नाटक के चिकोड़ी जिले के ग्राम हिरेकुंड में नंदी पर्वत पर दिगंबर जैन श्री पार्श्वनाथ गुरूकुल आश्रम से अपहरण कर बेरहमी से निर्मम हत्या कर पार्थव शरीर के कई टुकड़े कर दिए। इस ह्रदय विदारक घटना से समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं में रोष आक्रोश है। ज्ञापन के माध्यम से अंहिसा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने वाले लोककल्याण के लिए समाज को प्रेरित करने वाले जैन संत आचार्य श्री कामकुमार जी नंदी महाराज की निर्मम हत्या करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त सजा दिए जाने तथा भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भारत सरकार से निवेदन किया है कि साधु-संत, धर्म गुरु हमारी आस्था के केन्द्र है। स्थाई सुरक्षा व्यवस्था के लिए संपूर्ण भारत में सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था हेतु आदेश प्रदान किया जाए। प्रात: से ही श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सिथत छावनी में धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। मंदिर में धर्म सभा में जनप्रतिनिधियों, सभी समाज के प्रतिनिधि, समाजसेवियों ने जघन्य कृत्य के दोषियों को दंडित किए जाने तथा संतों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
भारी बारिश के बीच निकाली रैली-
भारी बारिश के बीच भव्य व विशाल रैली में सर्व समाज के धर्म प्रेमी बंधु पदयात्रा करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। आभार समाज अध्यक्ष अजय जैन ने माना।