सीहोर। कर्नाटक में जैन संत 108 आचार्य कामकुमार नंदी महाराज का 5 जुलाई को अपहरण करने के बाद करंट लगाकर ह्रदय विदारक निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या से आक्रोशित सकल जैन समाज व समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं ने सोमवार को भारी बारिश के चलते अंहिसा आक्रोश् रैली निकाली। रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां दोषियों को कठोर दंड व साधु संत धर्म गुरुओं की सुरक्षा के स्थाई इंतजाम करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट कलेक्टर वंदना राजपूत को सौंपा।
भारी बारिश के बीच निकाली रैली-