Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

लंबित एवं साइबर अपराधों के निराकरण सहित आरटीआई एवं आयोगों के मामलों का समय पर दें जबाव

- सीहोर एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने अपने कार्यालयों के शाखा प्रभारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

सीहोर। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों की बैठक ली एवं कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों सहित साइबर अपराधों के निराकरण समय पर करें। इसके अलावा सूचना के अधिकार, विभिन्न आयोगों द्वारा जांच प्रतिवेदनों का भी समय से जबाव दें। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने स्टेनो शाखा सहित रीडर, वेतन, स्थापना, जीपीएफ शाखा, यात्रा भत्ता, मेडिकल, अवकाश, कंटीजेन्सी, रिकार्ड, प्रथम सहायक लिपिक, मुख्य लिपिक शाखाओं सहित सायबर सेल, डीसीबी, जिला विशेष शाखा, सीसीटीएनएस, शिकायत शाखा के प्रभारियों से चर्चा कर शाखाओं द्वारा किए जाने वाले कार्य की समीक्षा की।
ये दिए निर्देश –
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने समीक्षा के दौरान विभिन्न शाखाओं में लंबित प्रकरण जैसे विभागीय जांच निलंबन, अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण, वेतन निर्धारण, पुलिस कर्मचारियों के नियमित अवकाश स्वीकृति आदि लायसेंस संबंधी लंबित प्रकरणों का समय अवधि में निराकरण करने सहित सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के देय स्वत्वों का भुगतान, पेंशन प्रकरण, ऑडिट कंडिकाओं का निराकरण करना, सूचना के अधिकार के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने बजट की समीक्षा कर बजट के बेहतर इस्तेमाल, विभिन्न निर्माण कार्य, प्रशिक्षण व सेमीनार आदि मदों का समुचित उपयोग करने के निर्देश भी दिए। एसपी श्री शुक्ला ने लीगल शाखा के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के लंबित प्रकरणों के जबाव समय सीमा में देने, प्राप्त आदेशों का पालन करने तथा विभिन्न आयोगों के लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही सीसीटीएनएस शाखा में उपलब्ध इलेक्ट्रनिक उपकरणों की समीक्षा, थाना स्तर पर भ्रमण एवं आंबटित उपकरणों का सुचारू रूप से उपयोग तथा आने वाली कठिनाइयों का समाधान करान जाने, सीसीटीएनएस के कार्यों को बेहतर बनाने के लिए जिला स्तर पर जारी की जाने वाली रैकिंग की समीक्षा भी की। इसके साथ ही मादक पदार्थ के विनिष्टीकरण, विधिक प्रक्रिया का पालन कर दस्तावेजों की पूर्ति, जप्त मादक पदार्थों का संग्रहण एवं विनिष्टीकरण की कार्रवाई संपादित करने के संबंध में भी निर्देश दिए।
साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई करें –
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने सायबर सेल के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई करें। इसके अलावा प्राप्त शिकायतों में त्वरित रिस्पांस, डिजिटल अरेस्ट के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना, गुम मोबाइल, चोरी के प्रकरणों में ट्रेसिंग, सायबर ठगी के प्रकरणों की रोकथाम हेतु शिकायतकर्ता को त्वरित सहयोग करना, पूर्व में दर्ज सायबर अपराधों के निराकरण के निर्देश भी दिए। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान समय सीमा में शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण, गत माह जिला सीहोर ‘ए’ श्रेणी में होने तथा इस स्थिति को बनाए रखने, कोई भी शिकायत अन-अटेंडेंड न रहने तथा शिकायतों का अधिक से अधिक संतुष्टिपूर्वक समाधान करान जाने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही जिले में पॉसपोर्ट के प्रकरणों में 95 प्रतिशत निराकरण समय सीमा में होने पर पुलिस मुख्यालय की सराहना, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कृत करने संबंधी निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी शाखा प्रभारियों को अपना कार्य नियमित रूप से संपादित करने, समय सीमा में प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई एवं अनावश्यक रूप से कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं के प्रभारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button