पं. प्रदीप मिश्रा आज जिला अस्पताल को भेंट करेंगे मोक्ष वाहन और फ्रिज यूनिट्स

सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ‘सेवा ही भक्ति का सबसे बड़ा स्वरूप है’ के संकल्प को मूर्त रूप देते हुए आज (गुरुवार) शहर में सेवा कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। कुबेरेश्वर धाम सेवा अभियान के अंतर्गत पंडित मिश्रा के द्वारा आज नगर पालिका और जिला अस्पताल को जनसेवा के लिए महत्वपूर्ण वाहन और उपकरण दान किए जाएंगे। यह आयोजन शहर के अग्रवाल पंचायती भवन बड़ा बाजार में दोपहर दो बजे आयोजित होगा। यह दान कार्य स्वर्गीय श्री रामेश्वर मिश्रा की स्मृति में किया जा रहा है।
मोक्ष वाहन और स्टील फ्रिज का दान
विठलेश सेवा समिति से जुड़े पंडित समीर शुक्ला ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा अपने कर कमलों से जिला अस्पताल को एक मोक्ष वाहन (शव वाहन) और स्टील बाडी फ्रिज यूनिट्स भेंट करेंगे। ये उपकरण अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने और आम जनता को मानवीय सहायता प्रदान करने में अत्यंत सहायक होंगे।
कोरोना काल से जारी है सेवा का क्रम
पंडित प्रदीप मिश्रा और विठलेश सेवा समिति लंबे समय से समाज सेवा में जुटी हुई है। समिति ने कोरोना काल में जरूरतमंदों को मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने से लेकर। पंडित समीर शुक्ला ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस पावन कुबेरेश्वरधाम सेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होकर पंडित मिश्रा के सेवा कार्य के साक्षी बनें।