पं. सौरभ शर्मा ने गुरु पिता के मार्गदर्शन से छुआ राष्ट्रीय मुकाम, मिला भारत शिरोमणि सम्मान

सीहोर। ज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित गणेश शर्मा के सुपुत्र पंडित सौरभ गणेश शर्मा ने गुरु पिता के मार्गदर्शन को आत्मसात करते हुए ज्योतिष के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें उनके उल्लेखनीय योगदान शोध एवं लेखन के लिए स्वर्ण पदक और भारत शिरोमणि लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें राजस्थान में शेखावाटी कला संस्कृति एवं इतिहास शोध संस्थान द्वारा आयोजित वर्चुअल ज्योतिष सम्मेलन में प्रदान किया गया। संस्था के अध्यक्ष रामानंद शर्मा ने शोध संस्थान के संपादक मंडल की ओर से पंडित सौरभ शर्मा को अलंकृत किया।
पीढ़ी दर पीढ़ी ज्योतिष का ज्ञान
पंडित सौरभ शर्मा ने अपने पिता डॉ. पंडित गणेश शर्मा (जो स्वयं श्ज्योतिष पद्म भूषण) और (स्वर्ण पदक) प्राप्त हैं से न केवल ज्ञान प्राप्त किया] बल्कि उनके पदचिन्हों पर चलकर ज्योतिष] अंक ज्योतिष और वास्तु ज्ञान में गहनता लाई। वह श्री रावतपुरा सरकार के शिष्य भी हैं] जिनके आशीर्वाद को वह अपनी सद्बक्तलता का आधार मानते हैं। पंडित सौरभ शर्मा जो वर्तमान में बालाजी ज्योतिष अनुसंधान एवं परामर्श केंद्र का संचालन करते हैं] अपने शोध और लेखन के दम पर अब तक मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग] कालिदास अकादमी और देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर के ज्योतिष सम्मेलनों में भी सम्मानित हो चुके हैं।

Exit mobile version