बिजली विभाग रेहटी में जनसुनवाई, करें अपनी समस्याओं का समाधान
रेहटी। बिजली बिल सहित बिजली से संबंधित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए रेहटी स्थित विद्युत मंडल कार्यालय में मंगलवार से जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। अब प्रत्येक मंगलवार को यह जनसुनवाई होगी। इस दौरान सुबह 11.30 बजे से 1 बजे तक बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इसको लेकर उर्जा विभाग के मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। हालांकि जनसुनवाई जिला मुख्यालय पर प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होती है, लेकिन जिला मुख्यालय तक आने-जाने में परेशानियों से बिजली उपभोक्ताओं को बचाने के लिए अब तहसील स्तर पर भी इसकी शुरूआत की गई है, ताकि क्षेत्र के लोग यहीं पर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकें। जनसुनवाई में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।
ये बोले जिम्मेदार –
जनसुनवाई को लेकर विद्युत कंपनी रेहटी के जेई बसंत कुमार धुर्वे ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन अब तहसील स्तर पर भी किया जाएगा। इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान किए जाएंगे।