Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

जनकल्याण और राजस्व महाअभियान शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता का अभियान है, पूरी गंभीरता से कार्य करें: कलेक्टर प्रवीण सिंह

कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की दोनों अभियानों की समीक्षा

सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने वीसी के माध्यम से जिले में संचालित मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान और राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत अभी तक किए गए सभी कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत विभागवार प्रगति की समीक्षा की। इसी प्रकार राजस्व महाअभियान के तहत अभी तक निराकृत किए गए राजस्व प्रकरणों की तहसीलवार तथा अधिकारी वार विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने इन अभियानों को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी अधिकारियों को इन दोनों अभियानों को पूरी गंभीरता से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन के सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले इन अभियानों में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायतों में लगाए जाने वाले शिविरों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए तथा शिविर में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थिति रहें। शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गंभीरता से सुना जाए और उसके आवेदन का जल्द से जल्द समुचित निराकरण किया जाए। वीसी में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभावी रूप से चलाएं जनकल्याण अभियान –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ब्लॉक और नगरीय निकायों में चलाए जा रहे अभियान की प्रगति की समीक्षा में कहा कि जिन निकायों में कम आवेदनों की प्राप्ति हो रही है, वहां डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि वे अपने संबंधित विभागों में संचालित योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर लाभान्वित करें, ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिले और शत-प्रतिशत सैचुरेशन हो। कलेक्टर ने जनकल्याण पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की जानकारी अपलोड करने के सबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगर पालिका अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके आवेदनों का विवरण पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह अभियान शासन की प्रमुख प्राथमिकताओं वाला अभियान है, इसलिए इस अभियान की सफलता के लिए पूरी गंभीरता से काम करें।
राजस्व महाभियान में गति लाएं –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने वीसी के माध्यम से समीक्षा के दौरान अधिकारियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के साथ-साथ चलने वाले राजस्व महाभियान 3.0 के तहत राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर सिंह ने अनुभागवार एवं तहसीलवार राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, खसरा से आधार लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन, नक्शा शुद्धिकरण की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के पटवारियों के काम की सतत मॉनिटरिंग करें और उनके काम का प्रतिदिन का फीडबैक लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button