Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सोयत में हुआ जनकल्याण शिविर, ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

रेहटी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेशभर में जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सीहोर जिले में भी कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में जगह-जगह जनकल्याण शिविरों के माध्यम से लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारियां दी जा रही हैं। इसी कड़ी में सीहोर जिले के भैरूंदा विकासखंड की ग्राम पंचायत सोयत में भी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं उनसे इन योजनाओं को लेकर चर्चा भी की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा चकल्दी मंडल के अध्यक्ष रमेश बारेला उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन को बदलने का कार्य किया जा रहा है। ये योजनाएं सभी के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध हो रही है। योजनाओं के माध्यम से गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए जा रहे हैं, बहनों के खातों में राशि पहुंचाई जा रही है, गरीबों को निःशुल्क अनाज वितरण किया जा रहा है, किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है, निशक्तजनों, बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है। भाजपा की सरकार में हर वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की गईं हैं और इनका लाभ हर व्यक्ति को मिले, इसके लिए जनकल्याण शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर गांव के वरिष्ठ अमर सिंह पंवार, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश लोवंशी, सरपंच हरिओम इवने, वरिष्ठ भाजपा नेता माखन सिंह यादव, स्वरूप सिंह पटेल, रामभरोस पंवार चेयरमैन, उपसरपंच अनिल पंवार, सचिव हरिदास बैरागी, सहायक सचिव बलबीर सिंह पवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीणों से ली योजनाओं की जानकारी-
जनकल्याण शिविर में जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सभी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। किसानों ने कहा कि उन्हें समय पर खाद, बीज भी उपलब्ध हो जाता है तो वहीं महिलाओं ने भी योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही। बुजुर्गों ने भी कहा कि उन्हें पंचायत के माध्यम से पेंशन मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button