सुरक्षा का सवाल… रेहटी पुलिस ने की होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट्स की जांच, देखी गतिविधियां

रेहटी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रेहटी पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र में आने वाले होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट्स की जांच की। इस दौरान वहां चल रही गतिविधियां भी देखी। दरअसल 15 अगस्त को कलेक्टर द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं। इसी को लेकर एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने होटलों, ढाबों एवं रेस्टोरेंट्स में पहुंचकर वहां के रजिस्ट्रर चैक किए। इस दौरान पूछताछ भी की गई, ताकि किसी प्रकार की कोई अवैध गतिविधियां संचालित न हो। पुलिस टीम ने रजिस्ट्रर चैक के साथ ही होटलों के कमरों में भी जाकर चैकिंग की। इस दौरान होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट्स संचालकों को निर्देश भी दिए गए हैं कि 15 अगस्त के दिन किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के साथ ही शराब आदि की बिक्री न हो। इसका विशेष ध्यान रखें। यहां बता दें कि रेहटी थाना क्षेत्र में कई होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट्स का संचालन होता है। कई बार पुलिस को इनकी शिकायतें भी मिली कि यहां पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस ने कई बार दबिश भी दी। अब 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भी जाकर चैकिंग की। रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम द्वारा होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट्स की चैकिंग की गई है। इस दौरान ऐसी कोई भी गतिविधियां संचालित होते नहीं पाई गई। सभी को निर्देश भी दिए गए हैं।
15 अगस्त को होगी पुलिस की पेट्रोलिंग –
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां जिलेभर में तिरंगा फहराया जाएगा तो वहीं पुलिस टीमें सुरक्षा की दृष्टि से पेट्रोलिंग भी करेगी।