सलकनपुर की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, अब हो गई कार की चोरी

- पार्किंग के बाहर खड़ी मारूति कार हुई चोरी, पुलिस लगा रही चोरों का सुराग

रेहटी। मां विजयासन धाम सलकनपुर की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीव्ही कैमरे लगे, पुलिस सहित एक-चार के जवानों की तैनाती के बाद भी अब सलकनपुर में ऊपर बनी पार्किंग के बाहर से कार की चोरी हो गई। पुलिस अब चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल चोरी हुई कार का पता नहीं चल सका है। चोरी हुई कार सलकनपुर निवासी अरविंद मालवीय की बताई जा रही है, जो कि 30 अप्रैल को ऊपर बनी पार्किंग के बाहर खड़ी हुई थी। कार दिनदहाड़े चोरी हो गई। हालांकि उस समय बारिश भी हो रही थी। पुलिस ने चोरी का मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले हैं, मुखबिरों को भी सक्रिय किया है, लेकिन कहीं से भी कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। अब पुलिस संदेहियों से भी पूछताछ कर रही है।
सलकनपुर स्थित मां विजयासन धाम मंदिर के स्ट्रांग रूम से नोटों से भरी बोरियों की चोरी की घटना के बाद यहां की सुरक्षा को लेकर कई सवाल सामने आए। जांच में पता चला था कि ज्यादातर सीसीटीव्ही कैमरे बंद पड़े हुए हैं। चोरी की घटना के बाद इन सीसीटीव्ही कैमरों को चालू करने को भी कहा, लेकिन अब फिर से यहां पर एक मारूति कार की चोरी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिरकार इन सीसीटीव्ही कैमरों को शुरू क्यों नहीं कराया गया। यदि शुरू हो गए थे तो फिर तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस चोर तक क्यों नहीं पहुंच सकी। दरअसल सलकनपुर जैसे बेहद सुरक्षित स्थान से हो रही चोरियों को लेकर सतर्कता क्यों नहीं बरती जा रही है। आखिरकार पुलिस तंत्र यहां की चोरियों का सुराग लगाने में असफल क्यों हो रहा है। सलकनपुर में नोटों से भरी बोरियों की चोरी का खुलासा भी पुलिस का संदेहास्पद है। अब तक ओरिजनल चोर जिन्होंने सलकनपुर से नोटों से भरी बोरियां चुराई थी, सामने नहीं आए हैं या पुलिस ने उनको सार्वजनिक नहीं किया। कुछ भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में इस बार हुई कार की चोरी से यहां की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं।
देवीलोक पर्व बनाने की है तैयारियां-
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर सलनकपुर को महाकाल लोक पर्व की तर्ज पर देवीलोक पर्व बनाने की तैयारियां हैं, लेकिन यहां घट रही घटनाएं कई सवाल खड़े कर रही हैं। यहां की सुरक्षा को लेकर इतनी लापरवाही क्यों बरती जा रही है। कहीं ये लापरवाही मुख्यमंत्री के सपनों पर भी पानी न फेर दें।
इनका कहना है-
सलकनपुर में ऊपर बनी पार्किंग के बाहर से एक मारूति अल्टो कार की चोरी हुई है। जिस दिन चोरी हुई है उस बारिश भी बहुत गिर रही थी, इसलिए कैमरे भी ठीक ढंग से काम नहीं कर पा रहे थे। पुलिस चोरों का सुराग ढूंढने में जुटी हुई है और जल्द ही चोरों को सामने लाया जाएगा।
– गोपिंद्र सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, थाना रेहटी, जिला-सीहोर