1 जनवरी से रिजर्वेशन को लेकर रेलवे करने जा रहा है बदलाव, इन ट्रे्नों पर होगा लागू

नई दिल्ली
भारतीय रेल की ट्रेनों में सफऱ करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खभर है। नए साल के सात ही रेलवे उन्हें बड़ी राहत देने जा रहा है। रिजर्वेशन से जुड़े नियम को लेकर रेलवे बदलाव करने जा रहा है। रेलवे के नए नियम के मुताबिक 1 जनवरी से आप बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। रेलवे ने 1 जनवरी 2021 से 20 जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) पर सफर करने की इजाजत देने का फैसला किया है। यानी 1 जनवरी 2022 से आप अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे। 1 जनवरी से बिना रिजर्वेशन सफर का मौका 1 जनवरी से बिना रिजर्वेशन सफर का मौका रेलवे ने कुछ ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के जनरल डिब्बों में सफर का मौका देने का फैसला किया है। रेलवे के ताजा अपडेट के मुताबिक अब आप जनरल डिब्बों में बिना बिना रिजर्वेशन सफर कर सकेंगे। सफर से पहले आप देख लें कि रेलवे ने कि ट्रेनों के किन डिब्बों में बिना रिजर्वेशन की इजाजत देने का फैसला किया है।
इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर
इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर 1 जनवरी से आप ट्रेन संख्या 12531( अप एंड डाउन), गोरखपुर से लखनऊ, कोच संख्या D12,D15 और DL1,ट्रेन संख्या 15007( अप एंड डाउन) वाराणसी सिटी से लखनऊ,कोच- D8 और D9. ट्रेन संख्या 15009( अप एंड डाउन) कोच- D6, D7, DL1 और DA2, ट्रेन संख्या 15043( अप एंड डाउन) D5, D6, DL1 और DL2, ट्रेन संख्या 15053( अप एंड डाउन) छपरा से लखनऊ, कोच- D7 और D8, ट्रेन संख्या 15069( अप एंड डाउन)गोरखपुर से ऐशबाग, कोच संख्या D12, D14 और DL1, ट्रेन संख्या 15084( अप एंड डाउन)फर्रुखाबाद से छपरा, कोच संख्या, D7 और D8, ट्रेन संख्या 15103( अप एंड डाउन) गोरखपुर से बनारस, कोच- D14 और D15, ट्रेन संख्या 15105( अप एंड डाउन) छपरा से नौतनवा, कोच संख्या- D12 और D13, ट्रेन संख्या 15113( अप एंड डाउन), गोमती नगर से छपरा कचेरी, कोच संख्या- D8 और D9 में आप बिना रिजर्वेशन के सफर कर सकेंगे। कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन कोरोना महामारी को लेकर ने गाइडलाइंस जारी की है, जिसे हर यात्री को मानना होगा। सफर के दौरान यात्रियों को इसका पालन करना होगा। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क लगाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
इन ट्रेनों में अब मिलेगी बेडरोल इन ट्रेनों में अब मिलेगी बेडरोल
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए डिस्पोजेबल बेड रोल की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। रेलवे यात्रियों को 150 रुपए में डिस्पोजेबल बेडरोल उपबल्ध करवाएगा। इस सुविधा के बाद आपको सफर के दौरान कंबल चादर ले जाने का झंझट नहीं होगा। ये सुविधा लंबी दूरी की यात्रा कर रहे यात्रियों को दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, फिलहाल ये सुविधा चुनिंदा गाड़ियों में ही मिलेगी।