
सीहोर। जिले में भले ही इस बार पर्याप्त बारिश न हुई हो, लेकिन मौसम विभाग की ओर से एक बड़ा अपडेट आया है जिसने दशहरा उत्सव समितियों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर यानी दशहरे के दिन अच्छी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में सीहोर जिले की सभी दशहरा उत्सव समितियों को अपने रावण के पुतलों और आयोजन की तैयारियों को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि यहां से अभी तक मानसून की आधिकारिक विदाई नहीं हुई है। पूरे मध्य प्रदेश में मानसून ट्रफ और निम्न दाब क्षेत्र के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 1 अक्टूबर से एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते दशहरे के दिन यानी 2 अक्टूबर को अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।
समितियों को सावधान रहने की जरुरत
मौसम विभाग की संभावना ने जिले की दशहरों उत्सव समितियों को चिंता में डाल दिया है। दशहरा उत्सव समितियों को अब बारिश को ध्यान में रखते हुए पर्व की तैयारियों को अंजाम देना होगा।