सीहोर-रेहटी।
लगातार बारिश के कारण जिलेभर में आम जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है। नर्मदा सहित अन्य सहायक नदियां उफान पर है। तबा एवं बरगी बांध के गेट खोलने के कारण नर्मदा का जलस्तर भी अचानक से बढ़ गया। पार्वती नदी का पानी भी आसपास के गांवों में घूस गया। इसके कारण यहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। बारिश के कारण जिलेभर में प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने भी मैदानी मोर्चा संभाला। नर्मदा किनारे बसे गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे गांव जो बाढ़ संभावित हैं वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। कलेक्टर ने लोगों से अपील भी की है कि वे पानी में डूबी हुई पुल एवं पुलिया पार नहीं करें।
शाहगंज में बनाया गया बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत शिविर-
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी ने बुधनी एवं शाहगंज में नर्मदा किनारे बसे अनेक गांवों का निरीक्षण किया और बाढ़ राहत की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने ग्राम जैत, सोमलवाड़ा, सहित अनेक गांव का भ्रमण कर संभावित बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को नर्मदा का जल स्तर बढ़ने के पूर्व ऊंचे स्थानों पर जाने की समझाइश दी और संबंधित अधिकारियों को ग्रामवासियों को शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को संभावित बाढ़ तथा जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
टैÑक्टर-ट्रॉली से ग्रामवासियों को शिफ्ट कराया-
अधिकारियों ने संभाला मैदानी मोर्चा-
लगातार बारिश के बाद बने बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए कलेक्टर-एसपी सहित जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, एडीएम गुंचा सनोबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके, जनपद पंचायत बुदनी सीईओ देवेश सराठे, शाहगंज थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते, रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सहित राजस्व विभाग के अमले ने मैदानी मोर्चा संभाला एवं राहत कार्य में जुटे रहे।
पिकनिक मनाने आए भोपाल के युवक फंसे, रेस्क्यू कर निकाला-
जिले में अब तक 1080.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, बीते 24 घंटे में 96.6 मिलीमीटर औसत हुई बारिश-
जिले में 1 जून से 16 अगस्त 2022 तक 1080.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई, जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 591.6 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 16 अगस्त 2022 तक जिले के वषार्मापी केन्द्र सीहोर में 1104.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 1114.0, आष्टा में 945.2, जावर में 805.0, इछावर में 1086.3, नसरूल्लागंज में 1024.9, बुधनी में 1156.0 और रेहटी में 1405.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 24 बजे तक 96.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वषार्मापी केन्द्र सीहोर में 148.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 116.0, आष्टा में 69.0, जावर में 43.0, इछावर में 111.0, नसरुल्लागंज में 83.3, बुधनी में 121.0 एवं रेहटी में 81.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।