
सीहोर। पिछले दिनों जिलेभर में तेज बािरश का क्रम शुरू हुआ जो लगातार जारी रहा। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। अतिवृष्टि के कारण मछली विभाग को भी काफी नुकसान हुआ है। बािरश का पानी शहर के नजदीकी जमोनिया मत्स्य बीज केन्द्र की नर्सरी में भरा गया, जिसके चलते यहां पर रखे मत्स्य बीज बह गया। सोमवार को तेज बारिश के कारण जमोनिया तालाब का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया था, जिसके कारण मत्स्य प्रक्षेत्र रात में खाली कराया गया। सहायक संचालक मत्स्य सीहोर भारत सिंह मीणा और अन्य विभागीय अधिकारियों ने प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। बीज बहने के कारण आगामी दिनों में जिले के मत्स्य पालकों को बीज की पूर्ति करने में दिक्कत भी आ सकती है। इस संबंध में सहायक संचालक मत्स्य भारत सिंह मीणा ने बताया कि लगातार बारिश के कारण जमोनिया तालाब का जलस्तर बढ़ गया, सावधानी के तौर पर मत्स्य प्रक्षेत्र खाली कराया गया, लेकिन अतिवृष्टि के कारण नर्सरी में रखे करीब 2 करोड़ मत्स्य बीज बह गए। बताया गया कि विभाग द्वारा 4 करोड़ बीज तैयार कर लिया गया था। मत्स्य पालक किसान यहां से बीज खरीदकर ले जा रहे हैं।