सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिलेभर में बारिश का दौर लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण जहां सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वहीं नदियां भी उफान पर चल रही हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश सीहोर में दर्ज की गई है। यहां पर 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है तो वहीं सबसे कम आष्टा में 13 मिमी दर्ज की गई है। 1 जून से 27 जून तक सबसे अधिक बारिश सीहोर जिले के रेहटी में हुई है। यहां पर अब तक 694.2 मिमी बारिश हो चुकी है। शनिवार को भी सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान रेहटी में 31 मिली वर्षा हुई है। इसके अलावा बुधनी में 692.2, भैरूंदा में 667.4, इछावर में 614, जावर में 651, आष्टा में 581, श्यामपुर में 478.5 एवं सीहोर में 559.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। बारिश के मौसम को लेकर सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी आमजनों से बारिश में सुरक्षित रहने की अपील की है।
बरगी बांध के खुल सकते हैं गेट, कोलार भी 72 प्रतिशत हुआ लबालब-
बारिश के कारण डेमों में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बरगी बांध को लेकर सूचना जारी की गई है। एके सूरे कार्यपालन यंत्री बरगी बांध द्वारा बताया गया है कि 27 जुलाई को सुबह 8 बजे तक बरगी बांध का लेवल 417.30 तक पहुंच गया है, जो लगभग 57 प्रतिभर भर चुका है। बांध के कैचमेंट एरिया में विगत 48 घंटे मे 46एमएम वर्षा दर्ज की गई है। 29 जुलाई सोमवार को बांध के गेट खोले जा सकते हैं। अतिवर्षा होने की स्थिति में पहले भी गेट खोले जा सकते हैं। इसी तरह हर्षा जैनवाल कार्यपालन यंत्री कोलार डेम द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि शनिवार को सुबह 8 बजे कोलार डेम का जलस्तर 458.70 मीटर था, जो शाम तक 5770 मीटर तक पहुंच गया था। 72 प्रतिशत डेम भर चुका है एवं लेबल मेंटन करने के लिए 458.70 होने के बाद बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं, इसलिए नर्मदा किनारे के ग्रामीण सतर्क रहें। यदि वे नर्मदा किनारे निवासरत हैं तो सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकें।
लगी हुई है सावन की झड़ी, कई नदियां उफान पर-
सावन के माह में लगातार झड़ी लगी हुई है। लगातार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर है। सीहोर जिले की प्रमुख नदियों में से नर्मदा सहित कोलार, सीप, अंबड़, पार्वती सहित अन्य नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। भैरूंदा तहसील की सीप नदी रपटे के उपर से बह रही है। कई गांवों की सहायक नदियों में भी बारिश का पानी लबालब हो गया है। इसके कारण कई गांवों का संपर्क भी तहसील मुख्यालय से टूटा हुआ रहा।
सीहोर पुलिस अधीक्षक ने की जनसामान्य से अपील –
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को नदी, तालाब, पोखर में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार न करें। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री अवस्थी ने जिले के समस्त एससडीओपी, थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी तालाबों, डेम, नदी, नालों और जल भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगाह रखें ओर लगातार बारिश के मद्देनजर पुल, रपटा पर पानी होने की स्थिति में दो पहिया, चार पहिया जीप,कार, बसों को रपटा पार करने से रोकें तथा संभावित रपटों पर बोर्ड एवं स्टॉपर लगाएं।