
रेहटी। कोलार परियोजना में कार्यरत रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत सोयत निवासी राजेंद्र पंवार अपनी शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान कोलार परियोजना कार्यालय में उनको भावभीनी विदाई दी गई एवं उनका सम्मान भी किया गया। इस दौरान कोलार परियोजना के अनुविभागीय अधिकारी रष्टि शर्मा द्वारा उन्हें शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तो वहीं सेवानिवृत्त पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र पंवार भी भावुक हो गए एवं वर्षों तक साथ रहे साथियों का आभार व्यक्त किया। राजेंद्र पंवार कोलार परियोजना कार्यालय रेहटी में करीब 39 वर्षों तक पदस्थ रहे। इस दौरान उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा, सहज व्यवहार, निर्णय क्षमता के साथ ही पूर्ण ईमानदारी से अपनी सेवा दी। सेवानिवृत्ति के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अनुकरणीय कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। इस अवसर पर एसएस मैहर, धीरज कमठान, सनी अमरेलिया एवं स्मृति वर्मा द्वारा उनके सेवाकाल के अनुभवों को साझा करते हुए उनके व्यक्तित्व, कार्यशैली व विनम्र आचरण की सराहना की गई। सभी ने उन्हें भावभीनी विदाई के साथ ही बधाई, शुभकामनाएं भी दीं। सेवानिवृत्त समारोह के बाद राजेन्द्र पंवार के परिजनों तथा मित्रों ने जुलूस, डीजे, पटाखे, फूल वर्षा के साथ उन्हें अपने गांव सोयत ले गए, जहां ग्रामीणों ने भी उनका स्वागत, सम्मान किया। सेवानिवृत्ति समारोह में कोलार परियोजना के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, परिजन, मित्र सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।