
सीहोर। आरएके कृषि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित दीक्षारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने नशामुक्ति, महिला सुरक्षा, साइबर फ्रॉड और सडक़ सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए छात्रों को जागरूक किया.
नशामुक्ति और मोबाइल उपयोग
पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराया और उन्हें नशामुक्त रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अत्यधिक मोबाइल उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों पर भी चर्चा की।
महिला सुरक्षा और ऑपरेशन मुस्कान
महिला सुरक्षा के संदर्भ में उन्होंने आत्मरक्षा, हेल्पलाइन नंबरों और पुलिस सहायता के विभिन्न माध्यमों की जानकारी दी। उन्होंने गुमशुदा बच्चों की खोज और पुनर्वास के ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के बारे में भी जानकारी दी साथ ही ‘अभिमन्यु अभियान’ के तहत विद्यार्थियों को जागरूक किया।
साइबर फ्रॉड से बचाव
साइबर अपराध पर चर्चा करते हुए एसपी शुक्ला ने छात्रों को अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने तथा ओटीपी/बैंकिंग विवरण एवं व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने जैसी सावधानियों का पालन करने की सलाह दी।
सडक़ सुरक्षा पर जोर
सडक़ सुरक्षा के विषय में उन्होंने ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन चलाने, और यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुरक्षित एवं जिम्मेदार यातायात का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के अध्ययन पर विशेष ध्यान देने और अपने समेकित विकास के लिए कार्य करने पर जोर देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन, प्रोफेसरगण और प्रथम वर्ष के 108 नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।