राकेश शर्मा का निधन, छावनी विश्राम घाट पर होगा अंतिम संस्कार

सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प वृद्धाश्रम केन्द्र के प्रबंधक 55 वर्षीय राकेश शर्मा का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सुबह साढ़े नौ बजे शहर के छावनी विश्राम घाट पर किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र से निकाली जाएगी। ब्राह्मण समाज सहित अन्य संगठनों सक्रिय रूप से कार्य करने वाले राकेश शर्मा लोक निर्माण विभाग में कार्यरत स्वर्गीय राजेन्द्र कुमार शर्मा के पुत्र थे। हर समय जनहित के कार्य करने वाले श्री शर्मा के अचानक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। बुधवार को श्री शर्मा का अंतिम संस्कार छावनी विश्राम घाट पर किया जाएगा।

Exit mobile version