रानी अवंती बाई ने अंग्रेजों की हुकूमत का मुंहतोड़ जबाव दिया, वे सच्ची वीरांगना थीं: जसपाल सिंह अरोरा

- भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने रानी अवंती बाई की जयंती पर दी शुभकामनाएं, किया चल समारोह का स्वागत

सीहोर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने रानी अवंती बाई की जयंती के अवसर पर लोधी समाज द्वारा निकाले गए भव्य चल समारोह का स्वागत किया। इस दौरान वे चल समारोह में भी शामिल हुए। इस दौरान चल समारोह पर फूलों की बारिश की। उन्होंने लोधी समाज के वरिष्ठजनों को फूलमाला पहनाकर शुभकामनाएं भी दीं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरोरा ने इस अवसर पर कहा कि रानी अवंती बाई सच्ची वीरांगना थीं। वे बहादुर थीं और उन्होंने अंग्रेजों की हुकूमत का डटकर सामना किया एवं मुंहतोड़ जबाव भी दिया। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि रानी अवंती बाई का संबंध मध्यप्रदेश से है। वे मध्यप्रदेश के रामगढ़ राज परिवार की महिला नायिका थीं। विद्रोह करने के बाद अंग्रेजी सरकार ने इनके परिवार की जमींदारी को जप्त करके अन्य लोगों को जमींदार बना दिया था। इस दौरान श्री अरोरा मित्रमंडली एवं उनके समर्थक भी मौजूद रहे।