रैपिड एक्शन फोर्स ने बुदनी, शाहगंज व बकतरा में किया फ्लैग मार्च

सीहोर। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) भोपाल इकाई द्वारा बुदनी, शाहगंज एवं बकतरा क्षेत्रों में फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बुदनी रवि शर्मा तथा थाना प्रभारी बुदनी उप निरीक्षक संदीप जाट की उपस्थिति में संपन्न हुई।
थाना बुदनी क्षेत्र में आरएएफ एवं स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से थाना बुदनी से फ्लैग मार्च प्रारंभ किया, जो कस्बा क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, माना क्षेत्र होते हुए ओवरब्रिज पर समाप्त हुआ। इस दौरान संवेदनशील एवं अत्यधिक व्यस्त मार्गों पर विशेष रूप से एरिया डोमिनेशन किया गया।
इसी क्रम में थाना शाहगंज क्षेत्र में थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में आरएएफ टीम ने बिजली कार्यालय से नई बस्ती होते हुए अटल चौराहा तक भ्रमण किया। वहीं बकतरा चौकी क्षेत्र में बस स्टैंड, सराफा बाजार, मंडी होते हुए भारकच्छ जोड़ तक फ्लैग मार्च निकाला गया, जहां एसआई मनोज मालवीय उपस्थित रहे। जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निकाले गए इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना रहा।



