रासेयो स्वयंसेवकों ने चलाया पॉलिथीन मुक्त अभियान, बौद्धिक सत्र में दी जैविक खाद की जानकारी
- सात दिवसीय शिविर में हर दिन हो रही अलग-अलग गतिविधियां
रेहटी। रेहटी के ग्राम मरदानपुर में शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 17 मार्च से किया जा रहा है। इसके तीसरे दिवस रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी निकाली तथा परियोजना कार्य के अंतर्गत गांव में पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाकर लगभग चार बोरी पॉलिथीन को एकत्रित कर उसे जलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया एवं उन्हें बताया गया कि अपने-अपने घर के सामने साफ-सफाई रखना तथा पॉलिथीन का उपयोग नहीं करें। इसके बाद बौद्धिक सत्र कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ धर्मेंद्र सिंह चौहान कार्यक्रम अधिकारी शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा द्वारा स्वयंसेवकों को जैविक खेती एवं इसे बनाने के तरीके से अवगत कराया गया। नाडेप की जानकारी देते हुए बताया गया कि समाज सेवा से ही आपका विकास होता है। इसके पूर्व विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत बड़े उत्साह के साथ एनएसएस तालियों की गुंज के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन शिविर सहायक डॉ दीपक रजने द्वारा किया गया। सभी का आभार वरिष्ठ स्वयंसेवक आशीष यादव द्वारा व्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान डॉ मनमोहन द्विवेदी एवं मंजुलता नागरे की उपस्थिति में कितने भाई कितने राम-रावण खेल आयोजित कराए गए।