
रेहटी। सीहोर जिले में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर हुई धान खरीदी में आरबी एसोसिएट्स द्वारा सर्वेयर रखे गए थे, लेकिन कंपनी ने सर्वेयरोें को पहले तो करीब 8 माह तक वेेतन नहीं दिया। बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपने सर्वेयरोें को अब वेेतन दिया है तोे वह भी सिर्फ 20 दिन का दिया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर सर्वेयरोें ने बताया कि दिसंबर-2021 में धान खरीदी का कार्य हुआ था। इस दौरान आरबी एसोसिएट्स ने सीहोर जिले में करीब 60-70 सर्वेयर नियुक्त किए थे। इन सर्वेयरोें को 13-14 हजार रूपए प्रतिमाह का वेतन देना तय हुआ था, लेकिन पहले तो कंपनी ने 8 माह तक सर्वेयरोें कोे वेतन ही नहीं दिया। इसके बाद एक माह का वेेतन डाल दिया। अब कंपनी ने बाकी का वेेतन डाला तोे उसमें भी 10-10 दिन का वेतन काट लिया, जबकि सर्वेयरों ने पूरे समय काम किया था।
सुबह से लेकर देर रात तक किया था काम-
सर्वेयरों का कहना है कि उन्होेंने सुबह सेे लेकर देर रात तक कंपनी के लिए काम किया, लेकिन कंपनी ने उनके साथ चीटिंग करतेे हुए उनका वेतन काट लिया। जब सर्वेयरों ने कंपनी के अधिकारियोें से बात करनी चाही तो वे बात करने को भी राजी नहीं है। अब सर्वेयरों का कहना है कि आरबी एसोसिएट्स के खिलाफ वे उपर तक शिकायत करेंगेे औैर अपने अधिकार का पैसा लेकर रहेंगे।
नहीं उठाया फोन-
इस संबंध में चर्चा करने के लिए कंपनी के प्रतिनिधि राहुल वर्मा कोे उनकेे मोेबाइल पर फोन लगाया तोे उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।