News

Realme 9i जाने फीचर्स और प्राइस

 Realme 9i के फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। इस फोन को 15,000 रुपये से कम में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कहा जा रहा है कि वर्ष 2022 में इस फोन को लॉन्च किए जाने की संभावना है। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बजट Realme स्मार्टफोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च होगा। इसका बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डिवाइस को प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

भारत में इस नाम से हो सकता है लॉन्च:

एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme 9i को भारतीय मार्केट में Realme Narzo 9i नाम से लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में Realme 9i के स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकात है। फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। Realme 9i डिजाइन रेंडरर्स में देखा गया है। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड स्नैपर होगा। ट्रिपल-कैमरा मॉड्यूल में 2MP सेंसर भी शामिल होगा, जो कि डेप्थ सेंसिंग या मैक्रो फोटोग्राफी के लिए दिया गया है।

यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस 5000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। यह डिवाइस 6.6 इंच के आईपीएस एलसीडी को फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आ सकती है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर होल-पंच कटआउट के साथ आएगा। यह डिवाइस एंड्रॉइड 11 पर काम करेगी। साथ ही इस पर Realme यूआई 2.0 की स्कीन दी गई होगी। इसमें 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button