सीहोर में नवंबर की रिकॉर्ड तोड़ ठंड! रखें सावधानी…

सीहोर। पूरे प्रदेश की तरह सीहोर जिला भी इस बार नवंबर महीने में कड़ाके की ठंड की चपेट में है। पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण उत्तरी हवाओं का सीधा प्रवेश हो रहा है, जिसके चलते जिले में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड स्तर पर लुढक़ गया है। मौसम विभाग ने आज रविवार को भी सीहोर जिले के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर के अनुसार पिछले 24 घंटों में अति शीतलहर का असर देखा गया है, जिसने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। विभाग ने अगले तीन दिनों तक ठंड का यह असर बने रहने का अनुमान जताया है, जिसके बाद ही थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। रातें बेहद ठंडी हो गई हैं, हालांकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलती हैए लेकिन ठंड का असर बना हुआ है।
अस्पताल की ओपीडी 1000 के पार
इस रिकॉर्ड तोड़ और कंपाने वाली ठंड का सीधा असर जिले के स्वास्थ्य सेवाओं पर दिखने लगा है। जिला अस्पताल में मौसमी बीमारियों सर्दी, खांसी, जुकाम और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक तापमान में गिरावट के साथ ही ओपीडी में मरीजों की संख्या एक हजार के पार कर गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे बच्चे और बुज़ुर्ग हो रहे हैं, जिन्हें निमोनिया और अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल आना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक न हो तो सुबह-शाम घरों से निकलने से बचें और पर्याप्त गर्म कपड़े पहनकर खुद को ठंड से सुरक्षित रखें।

Exit mobile version