प्रदेश में 4,767 आंगनवाड़ी पदों पर निकली भर्ती, आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

कार्यकर्ता और सहायिका बनने का सुनहरा मौका, 10 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

सीहोर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश की विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया फेज.2 के माध्यम से प्रदेश भर में कुल 4,767 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक महिलाएं आज 31 दिसंबर से एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।
इस भर्ती में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 1,573 और आंगनवाड़ी सहायिका के 3,194 पद शामिल हैं। इसमें वर्तमान में खाली पदों के साथ-साथ जून 2026 तक संभावित खाली होने वाले पदों को भी जोड़ा गया है।
जरूरी शर्तें और योग्यता
निवास: आवेदिका का उसी गांव या नगरीय वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है, जहां के लिए वह आवेदन कर रही है।
योग्यता: दोनों ही पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास हायर सेकेंडरी रखी गई है।
आयु सीमा: 1 जनवरी 2025 को महिला की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तिथि: 31 दिसंबर 2025
अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2026
सुधार की अंतिम तिथि: 12 जनवरी 2026

कैसे करें आवेदन
पात्र महिलाएं एमपी ऑनलाइन के चयन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकती हैं। आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क और 18 प्रतिशत जीएसटी निर्धारित किया गया है। आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेजों को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Exit mobile version