रेहटी। रेहटी नगर को सुंदर, स्वच्छ बनाने के साथ ही स्वच्छता अभियान में भी अव्वल लाने की तैयारियां शुरू हो गर्इं हैं। इसी कड़ी में रेहटी नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने बुधवार को सफाईकर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों की समस्याओं को लेकर भी उनसे चर्चा की, साथ ही रेहटी नगर को स्वच्छता अभियान में अव्वल बनाने के इरादों से भी अवगत कराया।
रेहटी नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर यूं तो प्रयास जारी हैं। इसके लिए कई स्तर से प्रयास व तैयारियां भी शुरू हो गर्इं हैं। अब रेहटी नगर सीहोर जिले सहित प्रदेश एवं देश के स्वच्छ एवं सुंदर शहरों की सूची में शामिल हो, इसको लेकर भी तेजी से प्रयास शुरू हो गए हैं। इसके लिए नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने भी सक्रियता दिखाई है। हालांकि उन्होंने अभी विधिवत पद्भार ग्रहण नहीं किया है, लेकिन उन्होंने काम शुरू कर दिया है। उनकी प्राथमिकता में सबसे पहले नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है, इसके लिए सबसे पहले सफाईकर्मियों के साथ ही बैठक करके जहां उन्होंने सफाईकर्मियों की समस्याएं सुनीं तो वहीं उन्होंने अपने इरादों से भी अवगत कराया। इसके अलावा नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ भी बैठक करके आगे की रणनीतियों को लेकर चर्चा की है। अब जल्द ही यह चर्चाएं मूर्तरूप लेकर जमीनी स्तर पर भी दिखेंगी।
घर-घर से उठ रहा है गोबर-
नगर परिषद रेहटी द्वारा कई नवाचारों को अंजाम दिया गया है। इसी कड़ी में नगर परिषद के सीएमओ वैभव देशमुख ने घर-घर सहित सड़कों पर रहने वाले आवारा पशुओं के गोबर को भी उठवाकर गोबर कास्ट (गोबर की लड़की) बनाने का काम शुरू करवाया है। इससे जहां सड़कों पर सफाई रहने लगी तो वहीं लोगों को भी इससे राहत मिली। इसके अलावा गोबर कास्ट से आमदनी भी शुरू हो सकेगी। अब जल्द ही अन्य नवाचारों को भी अंजाम दिया जाएगा, जिससे रेहटी नगर की सूरत एवं तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी।