रेहटी महाविद्यालय की रासेयो ईकाई का सात दिन चला विशेष शिविर, किए कई सेवा कार्य, हुआ समापन

ग्राम पंचायत बोरघाटी के सरपंच एवं इटावा सरकार के गुरूजी की उपस्थिति मेें हुआ समापन

रेहटी। सीहोर जिले के रेहटी स्थित शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम इटावा जदीद सरकार में 11 से 17 मार्च तक आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों द्वारा कई सेवा कार्य किए गए। शिविर का शुभारंभ पौधारोपण करके किया गया, तो वहीं समापन अवसर पर स्वयंसेवकों एवं गांव की कन्याओें कोे भोजन कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बोरघाटी के सरपंच संतराम गज्जाम एवं श्री इटावा सरकार के गुरुजी रहे। सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के संरक्षण में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर संचालक डॉ पुनीत कुमार मालवी ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य, जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य है। इसमें स्वयंसेवको द्वारा सात दिनों तक आवासीय शिविर में रहकर प्रतिदिन प्रभात फेरी उठ जाग मुसाफिर भोर भई… गीत के साथ की गई। फिर योग, ध्यान के साथ ही बौद्धिक सत्र में जागरूकता विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिविर के दौरान हुए कार्यक्रम परियोजना कार्य सह प्रभारी डाली दुबे के निर्देशन में आयोजित किए गए। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति, वित्तीय साक्षरता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण, एड्स जागरूकता, पॉलिथीन मुक्त गांव, जल प्रबंधन, शासकीय योजनाओं की जानकारी, आंगनवाड़ी सर्वे सहित अन्य विषयों को लेकर कार्य किए गए। प्रथम दिवस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता परिसर की साफ सफाई कर रहने की व्यवस्था की। फिर अलग-अलग दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समापन समारोह के कार्यक्रम का संचालन राजाराम रावते द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को इस जन जागरूकता कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी गई। विशेष अतिथियों द्वारा स्वयंसेवकों को प्रमाण-पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद इटावा सरकार में भारतीय संस्कृति की परंपरा अनुसार कन्याओं को तिलक लगाकर भोजन कराया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण राष्ट्रीय एकता शिविर स्वयंसेविका करुणा दायमा एवं अभिषेक वर्मा, दीपक ईरपाचे, रागिनी विश्वकर्मा द्वारा दिया गया। विशेष शिविर में निजवल ठाकुर को छात्र दलनायक एवं पायल गौर को छात्रा दल नायक चुना गया। शिविर का समापन पौधारोपण कर किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में पौधे रोपित किए गए। समापन समारोह के अवसर पर डॉ निधि मालवीय, डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, डॉ लेखिका श्रीवास्तव एवं ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित रहे।