
सीहोर। सांसद खेल महोत्सव के तत्वावधान में रेहटी स्टेडियम में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबले के साथ समापन हो गया। फाइनल मैच स्पोट्र्स क्लब रेहटी और मां बिजासन क्लब मकोडिय़ा के बीच खेला गया, जिसमें रेहटी की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।
यह फाइनल मैच इतना रोमांचक था कि दर्शकों की धडक़नें हर ओवर के साथ तेज होती रहीं और मुकाबला आखिरी गेंद तक खिंच गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोट्र्स क्लब रेहटी ने निर्धारित 10 ओवरों में 96 रनों का एक मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में मकोडिय़ा की टीम ने जुझारूपन दिखाते हुए कड़ा संघर्ष किया, लेकिन अंतत: रेहटी की टीम ने मुकाबला जीत लिया।
पुरस्कार वितरण में अगले चरण की घोषणा
मैच के समापन के बाद भारतीय जनता पार्टी मंडल सलकनपुर के अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को सांसद कप, शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। बता दें इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 नवंबर को कार्तिकेय सिंह चौहान और विधायक रमाकांत भार्गव ने की थी। आयोजकों ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी टीमों की इस प्रतिस्पर्धा ने न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा भी प्रदान की है। आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट का अगला चरण भैरूंदा में आयोजित होगा। यहां विधानसभा स्तरीय मुकाबलों के माध्यम से एक विजेता टीम का चयन किया जाएगा जो अंतत: विदिशा संसदीय क्षेत्र में रायसेन के मुकाबलों में अपना प्रदर्शन देगी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, अनार सिंह चौहान, मनोहरलाल महेश्वरी, प्रेमनारायण मीणा, केशव चौहान, अजय दुबे, प्रदीप पटेरिया, जगदीश नाविक, अरविंद दुबे, भागीरथ मंडलोई, भागवत सिंह ठाकुर, प्रखर नायक, संदीप चौहान, कृतिन जिराती, पिंटू मगतानी, मेहरवान सिंह, चेतन पटेल, भारत पटेल और विनोद नागर सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। कमेंट्री विपिन केवट और आरडी विश्वकर्मा ने की। थाना प्रभारी राजेश कहारे सहित टेक्निकल, सुरक्षा एवं निर्णायक समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।