रेहटी वन विभाग की टीम ने पकड़ी अवैध सागौन की लकड़ी
6 मोटरसाइकिलों पर ले जाई जा रही थी 28 सागौन की सिल्लियां, कीमत एक लाख 20 हजार

रेहटी। जंगलों से लगातार अवैध वन माफिया अवैध लकड़ियां काटकर जंगलों को खोखला कर रहे हैं। ऐसे ही अवैध वन माफिया पर एक बार फिर से वन परिक्षेत्र रेहटी की टीम ने कार्यवाही करते हुए 6 मोटरसाइकिल सहित 28 सागौन की सिल्ली जप्त की है। हालांकि सभी आरोपी वन विभाग की टीम को देखकर मोटरसाइकिल एवं सागौन की सिल्लियों को छोड़कर भाग गए। जप्त सामान की कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।
वन परिक्षेत्र रेहटी के आसपास जंगलों में बड़ी मात्रा में सागौन सहित अन्य लकड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन वन माफिया लगातार इन पेड़ों की अवैध कटाई कर रहा है। वन परिक्षेत्र रेहटी की टीम द्वारा लगातार अवैध वन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए सर्चिंग भी की जाती है। इसी सर्चिंग में गत रात्रि करीब 3ः30 बजे चकल्दी सेमलपानी रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार अवैध वन माफिया द्वारा 28 सागौन की सिल्लियां काटकर ले जाई जा रही थी। वन परिक्षेत्र रेहटी की टीम ने वन परीक्षेत्र अधिकारी ऋतु तिवारी के नेतृत्व में आरोपियों की घेराबंदी की, लेकिन आरोपी मोटरसाइकिल सहित 28 सागौन की सिल्लियां छोड़कर भाग गए। वन विभाग ने सभी सामग्री को जप्त करके आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम 1927 सहित अवैध परिवहन की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।