
रेहटी। अवैध वन माफिया लगातार वनों को काटकर सपाट मैदान बना रहा है। वनों की अवैध कटाई धड़ल्ले से हो रही है। हालांकि इस अवैध कटाई को रोकने के लिए वन विभाग का अमला भी मुस्तैद है। यही कारण है कि सीहोर जिले के रेहटी वन परिक्षेत्र की टीम ने अवैध रूप से ले जाई जा रही 20 सागौन की सिल्ली को जप्त किया है। हालांकि आरोपी रात का फायदा उठाकर भाग गए, लेकिन वन विभाग के अमले ने उनसे सागौन की सिल्ली जप्त कर ली।
रेहटी वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋतु तिवारी के मार्गदर्शन में रेहटी वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर हरीश माहेश्वरी सहित रघुवीर पवार, नवीन सिंह, मुकेश यादव की टीम रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान चकल्दी-कोठरा मार्ग पर उन्हें कुछ मोटरसाइकिल जाते हुए नजर आई। टीम ने उन्हें रोका तो उनके पास 20 सागौन की सिल्ली मिली। वन विभाग की टीम ने सागौन की सिल्ली एवं मोटरसाइकिलों को जप्त कर लिया है। रात का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए। वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।