
रेहटी। 10 दिवसीय गणेशोत्सव की धूम इस समय जिलेभर सहित रेहटी तहसील में भी जमकर है। तहसील मुख्यालय सहित गांव-गांव में भगवान गजानन का यह त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान जहां महाआरती का आयोजन किया जा रहा है, तो वहीं भगवान लंबोदर को 56 भोग भी लगाया जा रहा है।
कोरोना काल के बाद इस बार गणेशोत्सव की जमकर धूम है। हर तरफ गणेशजी की प्रतिमाएं स्थापित की गर्इं हैं एवं उनकी सुबह-शाम पूजा-आरती की जा रही है। इस दौरान जगह-जगह महाआरती का आयोजन भी किया जा रहा है। जगह-जगह भगवान गणेश को 56 भोग भी लगाया जा रहा है। रेहटी नगर में हनुमान चौक, राधाकृष्ण मंदिर, इंदिरा मार्ग, होली टेकरा, आरा मशीन के पास, शिव मंदिर, रेंज प्रांगण, कोलार कॉलोनी, आवास कॉलोनी, चौपड़ा, कॉलोनी सहित लोगों ने घरों में भी भगवान गणेश की स्थापना की है। इसी तरह रेहटी तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान गणेशजी की मूर्तियां जगह-जगह स्थापित की गर्इं हैं। रेहटी नगर में हनुमान चौक एवं रेंज प्रांगण में महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती में शामिल होकर भगवान का प्रसाद ग्रहण किया।
हो रही भजनों की प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रम-
रेहटी नगर में हर दिन भगवान गणेश की झांकियों में विभिन्न भजनों की प्रस्तुति के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। नगर के हनुमान चौक में भी भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी गई, जिससे श्रोताओं का मन मुग्ध हो गया। इसी तरह गरबा सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी हो रही है।



