रेहटी: गौवंश के अधिकारों के लिए गौ रक्षा समिति, बजरंग दल ने किया नगर बंद, प्रदर्शन
रेहटी। सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की रक्षा एवं गौवंशों के लिए घास, भूसा सहित उनके रहने के लिए गौशाला सहित अन्य सुविधाओें को लेकर गौ रक्षा समिति रेहटी, बजरंग दल ने रेहटी नगर को पूर्णतः बंद रखने का आहृवान किया। इस दौरान सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखे। मेडिकल एवं शराब दुकान को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। गौ रक्षा समिति, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेहटी के पुराने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। इस दौरान रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके, थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत सहित अन्य अमला भी मौजूद रहा। अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे गौ रक्षा समिति, बजरंग दल के कार्यकर्ताओें से चर्चा की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। उनका कहना है कि लगातार गायों की मौैतें हो रही हैैं, उनके लिए खानेे के लिए पर्याप्त चारा, भूसा नहीं हैै, रहने के लिए गौशालाएं नहीं हैैं। गौ रक्षा समिति, बजरंग दल के कार्यकर्ताओें ने यह भी कहा कि पशुओं की बीमारी के समय उनकेे इलाज की भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में कैसेे हमारा गौवंश सुरक्षित रहेगा। यहां बता दें कि इससे पहले विगत दिनों गौ रक्षा समिति, बजरंग दल द्वारा तहसीलदार को मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर गौवंश की सुरक्षा एवं आवारा पशुओं के हित मेें कई मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था। उस समय चेतावनी भी दी गई थी कि यदि मांगों पर अमल नहीं हुआ तो 9 जनवरी को रेहटी में प्रदर्शन होगा एवं नगर बंद रखा जाएगा। इसी कड़ी में गौ रक्षा समिति, बजरंग दल ने नगर बंद रखा, जो कि पूरी तरह सफल भी रहा। सुबह से ही पूरी दुकानें बंद रहीं। गौ रक्षा समिति, बजरंग दल के कार्यकर्ता भी सुबह से एकत्रित होने लगे। बाद में पुलिस एवं प्रशासन ने भी मोेर्चा संभाल लिया। गौ रक्षा समिति, बजरंग दल ने अपना प्रदर्शन बेहद शांतिपूर्ण ढंग से किया, ताकि लोगों को असुविधा न हो।