रेहटी अस्पताल ने एनक्यूएएस के मानक पर बाजी मारी, 96.5 प्रतिशत अंकोें के साथ प्रदेश मेें अव्वल
कार्याकल्प अवार्ड में भी लगातार चार साल जीता था अवार्ड
रेहटी। कभी बदहाली एवं असुविधाओं की फेहरिस्त में नंबर एक पर रहा सीहोर जिलेे का रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब कई अवार्ड जीतकर रेहटी नगर सहित सीहोेर जिले का नाम भी रोशन कर रहा है। इस बार रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने नेशनल क्वालिटी ऐस्योरेंस स्टेंडर्ड (एनक्यूएएस) राष्ट्रीय स्तर के मानक पर खरा उतरकर प्रदेश में नंबर एक स्थान हासिल किया है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर की राज्य स्तरीय रैंकिंग जारी की है। इसमें रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रदेश में अव्वल आया है। रेहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र कोे 96.5 प्रतिशत अंकों के साथ नंबर एक पर रखा गया है। इस सूची में प्रदेश के अन्य तीन स्वास्थ्य केंद्रों में पीएचसी गुनगा जिला भोपाल को 90 प्रतिशत, सीएचसी सिवनी-मालवा जिला होशंगाबाद को 92.4 प्रतिशत एवं पीएचसी करेली जिला उमरिया को 91.1 प्रतिशत अंक दिए गए हैैं।
इन मानकों की होती है जांच-
एनक्यूएएस के मानक पर अस्पताल की साफ-सफाई, मरीजों के साथ व्यवहार, दवाई प्रदाय, डिलीवरी, इमरजेंसी, लेब जांच, मैनेजमेंट सहित अन्य मानकों की जांच की जाती है। इसमें रेहटी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर स्तर पर बेहतर साबित हुआ है। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर की टीम ने अस्पताल आकर यहां का निरीक्षण किया था एवं हर स्तर पर जांच की थी। इसके बाद नंबर जारी किए गए हैं। इससे पहले रेहटी स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायाकल्प अवार्ड में लगातार चार साल तक नंबर एक पर रहा। वर्ष 2019, 2020, 2021 एवं 2022 में कायाकल्प अवार्ड में रेहटी अस्पताल कोे अवार्ड मिले। कायाकल्प अवार्ड को लेकर अब 2023 के लिए भी तैयारियां हैं।
डॉ. मेहरबान सिंह के कार्यकाल में पाई कई उपलब्धियां-
रेहटी में करीब 16 वर्षों तक पदस्थ रहे डॉ. मेहरबान सिंह के कार्यकाल में रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेे कई उपलब्धियां हासिल की हैं। डॉ. मेहरबान सिंह जब रेहटी अस्पताल में पदस्थ हुए थे उस समय यह अस्पताल अपनी दुदर्शा को लेकर आंसु बहा रहा था, लेकिन उनके कार्यकाल में उनकी टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदल दी। वे यहां पर लंबे समय तक प्रभारी रहे हैं। उनके प्रभारी रहते हुए अस्पताल में चार साल तक लगातार कायाकल्प अवार्ड जीता, कोरोना काल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की तो वहीं अब ये उपलब्धि भी हासिल करके रेहटी नगर का गौरव बढ़ाया है। यहां बता देें कि डॉ. मेहरबान सिंह का हाल ही में प्रमोेशन हुआ हैै। राज्य शासन द्वारा उन्हें राजगढ़ जिले में पदस्थ किया गया है।