Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

रेहटी हॉट बाजार की शुरूआत, बुधवार-शनिवार को लगेगी दुकानें, सुविधाओं की भी है दरकार

- 350 से अधिक व्यापारी लगा सकेंगे दुकानें, करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाया गया हॉट बाजार एवं चौपाटी

रेहटी। आमजनों की सुविधाओं को देखते हुए रेहटी नगर परिषद द्वारा हॉट बाजार का निर्माण कराया गया है। रेहटी रेंज से जमीन लेकर वहां पर करीब डेढ़ करोड़ की लागत से हॉट बाजार एवं चौपाटी का निर्माण कराया गया है। अब इस हॉट बाजार की बुधवार से शुरूआत भी हो गई है। अब प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को यहां पर हॉट लगेगा। इस दौरान लगभग 350 से 400 दुकानें यहां पर लग सकेंगीं। हालांकि हॉट बाजार की शुरूआत के पहले बुधवार यहां पर व्यापारियों को कई तरह की परेशानियां भी हुईं। इनको लेकर व्यापारियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर दुकानें पुराने स्थानों पर लगाने की मांग की है। रेहटी नगर परिषद द्वारा हॉट बाजार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हालांकि यहां पर अब कई सुविधाओं की भी दरकार है।
ज्ञापन सौंपकर उठाई ये मांगें –

पहले बुधवार को हॉट बाजार में दुकानें लगाने के लिए पहुंचे व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां पर व्यापारियों के लिए अलग-अलग दुकानें तय की गई हैं। इनमें 4 बाई 4, 8 बाई 8, 10 बाई 10 एवं इससे बड़ी दुकानें भी आवंटित की गईं हैं। हॉट बाजार में दुकानदारों के लिए अलग-अलग चबूतरे बनाकर इन्हें दुकानें आवंटित की गईं हैं। दुकानदारों ने परेशानियों को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने दुकानों को पुराने स्थानों पर लगाने की अपील की है। ज्ञापन में दुकानदारों ने कहा है कि कई व्यापारी ऐसे हैं, जिनकी दुकानों 25-30 फिट की जगह में लगती है। कई व्यापारी गाड़ियों में ही अपनी दुकानें लगाते हैं, ऐसे में उन्हें यहां पर परेशानियां आएंगी। ज्ञापन में कहा गया है कि यहां पर पार्किंग, पेयजल, शौचालय, छाया की भी व्यवस्थाएं नहीं हैं। दुकानों को पुराने स्थानों पर लगाने की व्यवस्था की जाए।
तहबाजारी को लेकर भी उठा सवाल –
अब तक रेहटी में बुधवार के दिन बजरंग चौक, गांधी चौक एवं मुख्य मार्ग पर व्यापारी दुकान लगाकर व्यापार करते थे, लेकिन अब हॉट बाजार में ही दुकानें लगाने की व्यवस्था की गई हैं। सभी व्यापारियों को यहां पर ही दुकानें लगानी पड़ेंगी। अब तक तहबाजार की राशि 10 रूपए, 20 रूपए थी, लेकिन अब हॉट बाजार में तहबाजारी की राशि बढ़ाकर 50 रूपए की गई है। साथ ही बुधवार के अलावा अब शनिवार को भी यहां पर दुकानें लगेंगी। ऐसे में दुकानदारों ने तहबाजारी पर भी सवाल उठाया है।
ये बोले जिम्मेदार –
हॉट बाजार को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरके यादव ने कहा कि बुधवार से नवनिर्मित हॉट बाजार की शुरूआत कर दी गई है। पहले बुधवार को कुछ व्यापारियों को परेशानियां आईं हैं, लेकिन अब अगले बुधवार तक इनकी परेशानियों को दूर कर दिया जाएगा। अब हॉट बाजार में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बाजार लगेगा। दुकानदारों को अलग-अलग दुकानें आवंटित की गईं हैं। हॉट बाजार की शुरूआत से रेहटी नगरवासियों सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों को एक ही स्थान पर हर तरह का सामान मिल सकेगा। इधर बुधनी विधानसभा के कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा है कि नगर परिषद रेहटी द्वारा जो हॉट बाजार बनाया गया है वह बेहद कम स्थान पर है। रेहटी में बुधवार के दिन एक हजार से अधिक दुकानदार अपनी विभिन्न दुकानें लगाते हैं, जबकि हॉट बाजार में करीब 350 दुकानें ही बनाई गईं हैं। ऐसे में और दुकानदार अपनी दुकानें कैसे लगाएंगे। बिना योजना एवं जमीनी स्थिति के बिना ही हॉट बाजार बनाकर इसकी शुरूआत कर दी गई है। व्यापारियों, दुकानदारों की समस्याओं को भी देखना चाहिए। नगर परिषद बाजार की व्यवस्था पहले की तरह करें, ताकि दुकानदारों को परेशानियां न आएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button