रेहटी नगर परिषद का नवीन भवन तैयार, हुआ पूजन, कार्यालय का शुभारंभ
3 करोड़ 60 लाख की लागत से रिकार्ड 21 माह में बनकर हुआ तैयार, 2 अक्टूबर 2022 को किया गया था भूमि पूजन
रेहटी। रेहटी नगर परिषद के नवीन भवन का उद्घाटन हो गया। इसके साथ ही अब कार्यालय नवीन भवन से ही संचालित होगा। इसको लेकर बुधवार को पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान पूजन एवं हवन भी हुआ। नवीन भवन को 21 माह के रिकार्ड समय में एवं 3 करोड़ 60 लाख की लागत से तैयार किया गया है। इसमें भवन के आसपास का सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा। नवीन भवन को लेकर 2 अक्टूबर 2022 को भूमिपूजन किया गया था। इसके बाद 6 मार्च 2024 को तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों इसका लोकार्पण भी कराया गया था। हालांकि उस समय भवन में कुछ कार्य शेष था, इसके कारण वहां शिफ्टिंग नहीं की गई थी, लेकिन अब भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है और अब यहीं से संचालित होगा।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों की मौजूदगी में हुआ पूजा-पाठ-
रेहटी नगर परिषद के नवीन भवन का शुभारंभ परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष राजीव-अर्चना शर्मा सहित सभी पार्षदों की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान यहां पर पूजा-पाठ हुआ तो वहीं हवन भी किया गया। इस दौरान नगर परिषद के सीएमओ आरके यादव, इंजीनियर बलराम कुशवाह, जगदीश चौहान, जीवन सिंह चौहान, रामदास मालवीय, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार सहित नगर के प्रबुद्धजन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।