रेहटी। रेहटी नगर का गौरव दिवस 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी युद्ध स्तर पर की जा रही है। रेहटी नगर के गौरव दिवस को भव्यता देने के लिए दिन-रात नगर में साफ-सफाई कराई जा रही है तो वहीं दीवारों पर रंग-रोगन भी कराया जा रहा है। इधर रेहटी के गौरव दिवस को लेकर सांसद रमाकांत भार्गव ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए। गौरव दिवस का कार्यक्रम दशहरा मैदान पर आयोजित किया जाएगा। यहां पर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इस दौरान वे नगरवासियों को करोड़ों रूपए के विकास कार्यों सहित कई निर्माण कार्यों की सौगात भी देंगे।
प्रदेशभर में हर गांव, हर नगर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुदनी विधानसभा की रेहटी का भी गौरव दिवस 10 अप्रैल को मनाया जा रहा है। गौरव दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं। हर दिन अधिकारी बैठकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदगण, सीएमओ वैभव देशमुख सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी लगातार कार्य में जुटे हुए हैं। बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल भी लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें करके तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके सहित अन्य अधिकारी भी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
सांसद, कलेक्टर पहुंचे रेहटी, ली बैठक-
सांसद-कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण –
बैठक के पश्चात सांसद श्री भार्गव तथा कलेक्टर श्री सिंह ने गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राधेश्याम बघेल, नगर परिषद सीएमओ वैभव देशमुख, तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।