10 अप्रैल को भव्य रूप से मनेगा रेहटी नगर का गौरव दिवस, मुख्यमंत्री होंगे शामिल
गौरव दिवस की तैैयारियोें को लेकर रेहटी में हुई बैठकें, तैयारियोें को लेकर की चर्चा
रेहटी। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले के नगरीय क्षेत्रों एवं ग्राम पंचायतोें में गौरव दिवस मनाए जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में रेहटी नगर का गौरव दिवस भी 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। गौरव दिवस की तैयारियोें कोे लेकर रेहटी नगर में अलग-अलग बैठक हुईं। पहली बैठक नगर के बागवान गार्डन में आयोजित की गई। इसमें नगर परिषद के अध्यक्ष, पार्षदोें, अधिकारियों सहित नगर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे। इसके बाद कोलार कालोनी स्थिति विश्राम गृह में कलेक्टर प्रवीण सिंह के साथ में नगर परिषद अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियोें नेे भी बैठक की। इस दौरान तय किया गया कि रेहटी नगर के दशहरा मैैदान पर गौरव दिवस के कार्यक्रम का आयोेजन किया जाएगा। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने दशहरा मैैदान का निरीक्षण भी किया।
हर वार्ड में मनाई जाए रंगोली, हो साफ-सफाई-
नगर के बागवान गार्डन में गौरव दिवस को लेकर हुई बैठक में आयोजन को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा हुई। इस दौरान तय किया गया कि नगर की सभी समाजोें द्वारा मंच बनाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया जाए। इसके अलावा हर वार्ड मेें रंगोली बनाई जाए। साफ-सफाई कराई जाए। हर वार्ड सेे ऐसे बच्चे, महिलाएं या पुरूष को खोजा जाए, जो उस वार्ड का गौरव बने। उन्हें सम्मानित कराया जाए। नगर की महिलाएं, बच्चे, पुरूष गौरव दिवस को ऐेतिहासिक बनानेे के लिए जुट जाएं। सभी के घर-घर जाकर पीले चावल दिए जाए।
कलेक्टर ने तैयारियोें को लेकर दिए निर्देश-
कोलार कालोनी स्थित विश्राम गृह में हुई बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही तथा समय पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में उन्होंने नागरिकों की बैठक व्यवस्था, पार्किंग, आगमन, निर्गम, बैरिकेटिंग, पेयजल, यातायात, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने दस अप्रैल को आयोजित होने वाले गौरव दिवस कार्यक्रम के प्रभावी प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए। बैठक में गौरव दिवस की तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र मीना पटेल, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीना, वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल टेलर, आसाराम यादव, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, मनोहर लाल माहेश्वरी, चेतन पटेेल, नप उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नप सुनीता हरिनारायण चौहान, एसडीएम राधेश्याम बघेल, तहसीलदार रेहटी केएल तिलवारी, नगर पालिका सीएमओ वैभव देशमुख, थाना प्रभारी गोपेंद्र सिंह राजपूत सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण-
आगामी 10 अप्रैल को रेहटी नगर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों को विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों तथा गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए।