पांच साल से फरार आरोपी सहित 11 वारंटियों को रेहटी पुलिस ने किया गिरफ्तार
काम्बिंग गश्त के दौरान हुई कार्रवाई
रेहटी। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर लगातार वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में रेहटी पुलिस टीम द्वारा भी पांच साल से फरार आरोपी सहित 11 वारंटियों को पकड़ा गया है। रेहटी पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान वारंटी ज्ञानसिंह पिता हरीसिंह कासदे निवासी आमडो (स्थायी), संजय कुर्मा पिता विहारीलाल कुर्मा निवासी जहाजपुरा (स्थायी), विष्णु केवट पिता हरीशंकर केवट निवासी नीनोर (स्थायी), दीपक पिता रामगोपाल गोड निवासी सलकनपुर (स्थायी), अर्जुन पिता लखनलाल ढीमर निवासी सलकनपुर (स्थायी), राजू पंवार पिता भंवर पंवार निवासी आगरा (स्थायी), मिश्रीलाल पिता नत्थूराम निवासी बायां (गिरफ्तारी), दीपक पिता चमेलीलाल तेकाम निवासी सतार (गिरफ्तारी), पप्पू पिता दयाराम भिलाला निवासी रतनपुर (स्थायी), कचरया पिता पून्या हरिजन निवासी रतनपुर (गिरफ्तारी), अरविंद उर्फ सोनू पिता संतराम बरखड़े निवासी बोरी (गिरफ्तारी) को पकड़ा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश कहारे, सउनि राजकुमार यादव, सउनि भंवानी शंकर सिंह, सउनि राजेश यादव, राममनोहर यादव, ओमप्रकाश, विकाश नागर, मनोक परते, मोहरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।