रेहटी पुलिस ने किए मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, दो गाड़ी बरामद
- गोपालपुर पुलिस ने झीना झपटी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
Sumit Sharma
सीहोर। जिले की रेहटी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से दो गाड़ियां भी बरामद की है। पुलिस को इन चोरों की तलाश थी। पुलिस की छानबीन में दो चोर हत्थे चढ़े हैं। इधर थाना पार्वती पुलिस ने 12 घंटे में आयशर ट्रक भी बरामद कर लिया है। हालांकि आरोपी अब तक फरार है और पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।
जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में एएसपी सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन व रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में रेहटी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 चोरी की मोटरसाइकिलें भी जप्त की हैं। जानकारी के अनुसार 1 सितंबर 2025 को फरियादी भरत लोवंशी निवासी ग्राम सोयत थाना रेहटी जिला सीहोर ने थाना रेहटी में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस एमपी37 एमडब्ल्यू8391 को रेहटी सब्जी बाजार के सामने खड़ा किया था। कुछ समय बाद वापस लौटने पर वह मोटरसाइकिल वहां से गायब मिली। आसपास एवं अन्यत्र जगह तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चला। उक्त रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 482/25, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर टीम ने ग्राम मालीबायां के पास घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल एमपी37एमडब्ल्यू8391 के साथ पकड़ा। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दौलतराम उर्फ मनोज यादव पिता जगन्नाथ यादव निवासी आंकलपुर थाना औबेदुल्लागंज जिला रायसेन एवं शरीफ खान उर्फ टुंडा पिता हम्मू खान निवासी जोशीपुर थाना बुधनी जिला सीहोर बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उक्त मोटरसाइकिल उन्होंने रेहटी बाजार से चोरी की थी एवं एक अन्य मोटरसाइकिल भोपाल से चोरी की थी। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से दोनों मोटरसाइकिलें जप्त कर पंचनामा तैयार किया। गाड़ियों की अनुमानित कीमत एक लाख रुपए है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी राजेन्द्र चंद्रवंशी, जयनारायण, दीपक सेन, जितेन्द्र गौर, विकास नागर, संध्या अहिरवार एवं सायबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।
थाना पार्वती पुलिस ने 12 घंटे में बरामद किया चोरी हुआ आयशर ट्रक- जिले की थाना पार्वती पुलिस ने चोरी हुए आयशर ट्रक को 12 घंटे में बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार दिनांक 9 सितंबर 2025 को फरियादी महबूब पिता वली मोहम्मद निवासी अलीपुर ने थाना पार्वती में सूचना दी कि उनकी आयशर गाड़ी क्रमांक एमपी09जीएच2408 को अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस पर थाना पार्वती में अपराध क्रमांक 309/25 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी हरिसिंह परमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल एवं आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों की जांच की गई। इस दौरान मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने चोरी की गई आयशर ट्रक को सीहोर दरबार ढाबा के सामने छोड़ दिया था। सक्रिय कार्यवाही के परिणामस्वरूप 12 घंटे के भीतर आयशर गाड़ी को बरामद किया गया। आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं। वर्तमान में आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु सघन तलाश जारी है।
गोपालपुर पुलिस ने झीना झपटी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार- जिले की गोपालपुर थाना पुलिस ने झीना झपटी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार फरियादी माखन राठौर ने थाना गोपालपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 अगस्त 2025 की रात्रि करीब 10 बजे जब वह अपना सुकरवास स्थित मेडिकल बंद करके घर जा रहा था, तभी रास्ते में वासुदेव व मगरिया के बीच रोड पर दो मोटरसाइकिल से आए चार लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल रोककर उस पर रखा काला बैग छीन लिया। बैग में फरियादी के 20700 रुपए नगदी, मोबाइल व अन्य जरूरत का सामान रखा हुआ था। रिपोर्ट पर थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1742/25 धारा 304(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं एसडीओपी भैरुंदा रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में थाना गोपालपुर पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों जगदीश उर्फ जग्गा पिता कचरुलाल मेहरा उम्र 31 साल निवासी चंदपुरा, कपूर पिता चंदर सिंह उईके जाति गौड़ उम्र 20 साल निवासी चंदपुरा, दिलीप पिता बलराम कुमरे जाति गौड़ उम्र 28 साल निवासी चंदपुरा, वीरप्रताप उर्फ मोटा पिता राजेश भुसारिया जाति कोरकू उम्र 19 साल निवासी हंडिया को गिरफ्तार किया व आरोपियों से फरियादी से छीन गया बैग 20 हजार रुपए नगदी, एक ओपो कंपनी का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल कीमत करीब 2 लाख रुपए जप्ती की एवं आरोपियों से देवास व हरदा जिले से भी छीन झपटी किए गए एक लाख कीमत के मोबाइल बरामद किए। मामले का मुख्य आरोपी जग्गा उर्फ जगदीश थाना हंडिया जिला हरदा का निगरानी बदमाश भी है, जो कुछ माह पहले ही जेल से छुटकर आया है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह गौड़, लवेश कुमार, विजय यादव, ललित कुमार पांडेय, विशाल सिंह तोमर, राजीव कुमार, विकास सिंह, राजेश मीणा, राहुल बघेल व सायबर सेल सीहोर का सराहनीय योगदान रहा।