
सीहोर। जिले की रेहटी थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में पांच जुआरियों सहित एक दुष्कर्म के फरार ईनामी आरोपी को दबोचा है। इधर शाहगंज थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए गौवंश चोरी व गौकशी के 3 वर्षों से फरार इनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिलेभर में अपराधों पर लगाम कसने एवं अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 हजार रुपए नकदी, तास की गड्डी सहित पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गत दिवस उनि भावना यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लखन अफसर के खेत के पास टपकेश्वर रोड पर कुछ लोग ताश पत्ते से रुपए की हारजीत का दाव लगाकर जुआं खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम बनाकर रवाना की गई। टीम ने वहां पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ा, जिनसे नाम व पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम जयपाल सिंह पिता अनिरुद्ध सिंह उम्र 35 साल, अतुल साहू पिता कन्छेदीलाल साहू उम्र 42 निवासी बायां, अरविंद श्रीवास्तव पिता नंदकिशोर उम्र 45 निवासी माथनी, मनीष शर्मा पिता बृजमोहन शर्मा उम्र 42 निवासी जहाजपुरा और राहुल उर्फ मोनू राजपूत पिता भुजबल सिंह राजपूत उम्र 31 निवासी जहाजपरा थाना रेहटी का होना बताया। आरोपियों के विरुद्ध थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 477/25 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध धारा 126,135 बीएनएस की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार-

इधर रेहटी थाना पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 251/25 धारा 64,351(3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भी गठित की थी। पुलिस टीम ने उनि महेशसिंह धुर्वे के नेतृत्व में मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल की मदद से आरोपी रामविलास ककोडिया पिता श्रीराम ककोडिया उम्र 38 साल निवासी चकल्दी थाना रेहटी जिला सीहोर को गिरफ्तार किया है।
शाहगंज पुलिस ने गौवंश चोरी के आरोपियों को दबोचा –

जिले की शाहगंज थाना पुलिस ने गौवंश के दो आरोपियों को दबोचा है। जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल 2022 को फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना शाहगंज में अपराध क्रमांक 104/2022, धारा 379 भादंवि एवं गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धाराएं 4, 5, 6, 9 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। प्रकरण में दो आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर दो-दो हजार का ईनाम घोषित किया गया था। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा सूचना संकलन व मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में अयान खान पिता गुड्डू खान उर्फ शरीफ खान उम्र 22 निवासी ग्राम खटपुरा वर्तमान निवासी वार्ड नंबर 6 शाहगंज जिला सीहोर एवं उस्मान खान पिता अकबर खान, उम्र 26 वर्ष निवासी मकान नंबर 2091 डेरी फार्म खानूगांव जिला भोपाल है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय बुधनी में पेश किया गया।
दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार-
शाहगंज पुलिस ने गौवंश चोरी के आरोपियों को दबोचा –
Related Articles
-
Sehore News : राष्ट्रीय खेल दिवस पर रेहटी महाविद्यालय में खेल सभा का आयोजन -
Sehore News : महात्मा गांधी पर टिप्पणी से आहत कांग्रेस, की शिकायत -
Sehore News : पुलिस की जुएं की फड़ पर रेड, 5 जुआरियों से महज 4000 रुपए जब्त -
Sehore News : सीएम आवास का घेराव करेंगे सहकारिता कर्मचारी -
Sehore News : सीहोर में 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत -
Sehore News : सीएम के काफिले में पानी मिले डीजल की घटना के बाद सीहोर में बड़ी कार्रवाई