Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

रेहटी पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा हत्यारा पति, कुल्हाड़ी भी बरामद

सीहोर। जिले की रेहटी पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए वारदात के महज 24 घंटे के भीतर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी और घटनास्थल से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह त्वरित कार्रवाई की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर को वानियागांव निवासी सांवल सिंह बारेला ने थाना रेहटी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके जीजा देवलाल बारेला ने उसकी बहन बसंती बाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है और मौके से भाग गया है। पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने खेत से किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिरों की सहायता से और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। जल्द ही मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी देवलाल बारेला ग्राम खेरी स्थित मक्का के खेत में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और आरोपी देवलाल बारेला पिता स्व. जामसिंह बारेलाए उम्र 38 वर्ष निवासी भूरीटेक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने हत्या के बाद कुल्हाड़ी को खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद कर जब्त कर ली। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
इस गंभीर मामले के खुलासे में निरीक्षक राजेश कहारे थाना प्रभारी, उनि नंदराम अहिरवार, उनि सुशी पांडेय, सउनि सुमेर सिंह, प्रआर. फूल सिंह, प्रआर. जयनारायण, प्रधान आर. दीपक सेन, आर. लवकेश जाट, योगेश कटारे, जितेन्द्र गौर, अखलेश, राम शर्मा, संतोष, विकास नागर, शिवम और ग्राम रक्षा समिति सदस्य नितेश रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button