रेहटी। रेहटी थाना पुलिस टीम ने दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे तीन हजार के ईनामी आरोपी को गुजरात के राजकोट से पकड़ा है। आरोपी संजू उर्फ संजय भील पिता विनोद भील उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 18 राहुल नगर मंडीदीप थाना सतलापुर जिला रायसेन को दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारवास की सजा भी सुनाई गई थी, लेकिन वह फरार चल रहा था और अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी दीपक कहारे के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी को पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी देवी सिंह पिता छोटेलाल बारेला निवासी सेमरी ने अपनी मां रतिया बाई बारेला के साथ थाने में पहंुचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मां बुधनी गई थी। घर पर उसकी नाबालिक बहन अकेली थी। इसके बाद शाम को करीब 5 बजे जब मां घर पहुंची तो पता चला कि बहन घर पर नहीं है। काफी देर तक भी बहन घर नहीं पहुंची तो आसपास तलाश किया, रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन फिर भी कहीं पता नहीं चला। इस मामले में रेहटी थाने में अपराध क्रमांक 302/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 366(क), 376(2)(एन), 506 भादवि, 5(एल)/6 पॉक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया। इसके बाद टीम बनाई गई एवं मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। सायबर सेल से भी मदद ली गई। पुलिस टीमों को आरोपी की खोजबीन के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस को आरोपी के गुजरात में होने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद एक टीम को गुजरात रवाना किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी संजू उर्फ संजय भील पिता विनोद भील उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 18 राहुल नगर मंडीदीप थाना सतलापुर जिला रायसेन को गुजरात के राजकोट से पकड़कर पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आदतन अपराधी है। उसे न्यायालय द्वारा वर्ष 2020 में भी नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म के अपराध में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वर्तमान में आरोपी जमानत पर था एवं अपराध घटित कर फरार था। इस कार्रवाई में टीम प्रभारी थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, उनि नंदराम अहिरवार. विकास, संध्या, सुशील साल्वे, विकास चौरसिया सायबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।