रेहटी पुलिस ने पहले रैली निकालकर किया यातायात नियमों से जागरूक, फिर की चालानी कार्रवाई
22 से 28 अगस्त तक मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह

रेहटी। नागरिकों को यातायात नियमोें से जागरूक कराने केे लिए इस समय प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में 22 से 28 अगस्त तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैै। इसी कड़ी में रेहटी पुलिस ने भी नगर के प्रमुख मार्गों पर मोेटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया एवं वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों के अनुसार ही अपने वाहन चलाएं। बिना लाईसेंस के वाहन नहीं चलाएं। रैली की शुरूआत नगर के नए थाना परिसर से हुई। यहां पर थाना प्रभारी अरविंद कुमरे की अगुवाई में रैली का आयोजन किया गया। इसके लिए जहां थाना प्रभारी के वाहन को गुब्बारों से सजाकर यातायात नियमों के बारे में एनाउंसमेेंट किया गया तोे वहीं पीछे-पीछे थानेे का स्टाॅफ मोटरसाइकिल से हेलमेट लगाकर गाड़ियों में यातायात नियमों केे जागरूकता वाली तकती लगाकर चलता रहा। रैली नगर के प्रमुख मार्गोें पर घूूमी, इस दौरान नागरिकों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों के साथ ही अपने वाहन चलाएं एवं यातायात नियमोें का सख्ती से पालन करें।
चलाया वाहन चैकिंग अभियान, बनाए चालान-
सड़क सुरक्षा सप्ताह केे तहत जहां पहलेे लोगों कोे जागरूक किया गया तोे वहीं पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान भी चलाया। इस दौरान कई वाहनोें के चालान बनाकर उन्हें समझाईश भी दी गई कि वे नियमोें के साथ ही अपनेे वाहनोें को चलाएं। दो पहिया वाहन चालकोें से अपील की गई कि वे हेलमेट पहनकर ही अपने वाहन चलाएं।
दुर्घटनाएं कम हो, इसके लिए अभियान जरूरी-
रेहटी पुलिस थाना प्रभारी अरविंद कुमरेे ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली को लेकर कहा कि वरिष्ठ अधिकारियोें केे निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सहित जिलेभर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी की जा रही हैं। रेहटी में भी रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमोें के प्रति जागरूक किया गया, ताकि वे खुद भी सुुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। इसके साथ ही वाहन चैकिंग अभियान भी चलाया गया।