
सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहतए रेहटी पुलिस ने एक 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला है। पुलिस ने उसे उसके परिवार को सुरक्षित सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 17 साल की बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। इस शिकायत के आधार पर थाना रेहटी में अपराध दर्ज किया गया।
उपनिरीक्षक महेश सिंह धुर्वे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच पड़ताल शुरू की और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की। पुलिस की इस तत्परता के कारण नाबालिग को ढूंढने में सफलता मिली, जिसे उसके परिवार को सौंप दिया गया। इस कार्य में निरीक्षक राजेश कहारे, उनि. महेश सिंह धुर्वे, प्रआर दीपक सेन, आर. विकास नागरए महिला आरक्षक मनीषा और महिला आरक्षक संध्या की विशेष भूमिका रही।