Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

रेहटी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 3 नाबालिक सहित सलकनपुर में गुम हुए मासूम को तत्काल खोजा

पुलिस का बेहतर प्रबंधन रहा कारगर, नहीं लगा जाम, व्यवस्थाएं रही चाक-चौबंद

सीहोर। जिला पुलिस द्वारा नाबालिक एवं गुम लोगों को खोजने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा लगातार ऐसे गुम बच्चों, महिलाओं, पुरूषों को खोजा रहा है। इसी कड़ी में एएसपी सुनीता रावत व बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में रेहटी थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 3 नाबालिकों सहित सलकनपुर में गुम हुए चार वर्षीय बालक को तुरंत खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया। इधर पुलिस के बेहतर प्रबंधन के चलते जहां भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा स्नान के दौरान व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही तो वहीं ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति भी नहीं बनी। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए थे, जिसके कारण लोग आसानी से आवाजाही करते रहे।
माता-पिता की डाट से बिना बताए गई-
जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता शर्मिला पति उमेश धुर्वे निवासी ग्राम सेमलपानी ने सूचना दी थी कि 28 मार्च 25 को उसकी नाबालिक बेटी उम्र 15 वर्ष, भतिजी उम्र 16 वर्ष एवं एक अन्य युवती उम्र 16 वर्ष माता-पिता के डाटने पर घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गई हैं। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम उनि महेश सिंह धुर्वे की अगुवाई में गठित की। इसके बाद पुलिस टीम ने नाबालिक बालिकाओं की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि तीन नाबालिक देलाबाड़ी के पास देखी गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों नाबालिक बालिकाओं को देलाबाडी गांव के पास से दस्तयाब कर परिवारजनों को सकुशल सुपुर्द किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि महेश सिंह धुर्वे, विकाश नागर, प्रवीण सोलकी, संध्या अहिरवार, निकिता, मनीषा की सराहनीय भूमिका रही।
गुम नाबालिक बालक को खोजा-
इधर सलकनपुर में गुम हुए नाबालिक 4 वर्षीय बालक को भी पुलिस टीम ने तत्काल खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया। दरअसल अमावस्या पर सलकनपुर मंदिर में दर्शन करने आए मुकेश मालवीय निवासी बामनखेड़ी का 4 वर्षीय नाबालिक बालक राजवीर मालवीय सलकनपुर मंदिर की भीड़ में गुम गया। इसकी सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे के मार्गदर्शन एवं चौकी प्रभारी सलकनपुर उनि भावना यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस दौरान बालक को खोजा गया। मंदिर व्यवस्था में लगे बल द्वारा बालक राजवीर की तत्काल तलाश कर मिलने पर परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि भावना यादव, लोकेश रघुवंशी, लवकेश जाट, मनोक परते, अभिषेक यादव की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस का बेहतर प्रबंधन रहा कारगर-
भूतड़ी अमावस्या पर आंवलीघाट नर्मदा तट पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु-भक्त नर्मदा स्नान के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला दो दिन पहले ही शुरू हो गया, जो कि अमावस्या पर भी दिनभर लगा रहा। दूर-दूर से लोग अपने वाहनों से यहां पहुंचे। इनके लिए पांच जगह पार्किंग की व्यवस्थाएं की गईं थी तो वहीं आने-जाने के लिए भी पुलिस ने अलग-अलग मार्ग तय किए। यही कारण रहा कि लोग आसानी से आवाजाही करते रहे। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत एवं बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा के मार्गदर्शन और रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार यहां पर जुटी रही। नर्मदा नदी के अंदर भी पुलिस टीम को वोट पर तैनात किया गया, ताकि कोई गहरे पानी में नहीं जा सके। इसके अलावा जगह-जगह पुलिस के जवान, गोताखोर, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय बल सहित बाहर से आया बल भी तैनात किया गया। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी पुलिस की टीम लगी रही। वरिष्ठ अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग करते रहे। इसके कारण ट्रैफिक जाम जैसी स्थितियां नहीं बनी। लोग आसानी से आते-जाते रहे। अब चैत्र नवरात्रि को लेकर भी एएसपी सुनीता रावत ने पुलिस बल को तैनाती के निर्देश दिए।
इनका कहना है-
भूतड़ी अमावस्या पर आंवलीघाट नर्मदा तट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इनकी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी प्लान बनाया गया था, ताकि ट्रैफिक जाम जैसी स्थितियां नहीं बने। अमावस्या पर स्नान करने आए लोगों को कोई परेशानियां नहीं आए, इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूरी कार्ययोजना तैयार की गई थी। उसके अनुरूप पुलिस बल तैनात किया गया। सब कुछ शांतिपूर्वक रहा। अब नवरात्रि के दौरान भी सलकनपुर में पुलिस टीम को तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।
– रवि शर्मा, एसडीओपी, बुधनी, जिला-सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button