
रेहटी। लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं, नाबालिग बालकों द्वारा सरपट वाहन दौड़ाने सहित वाहन चालकों में ड्राईविंग को लेकर जागरूकता लाने के लिए पुलिस तमाम प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में रेहटी पुलिस द्वारा भी जहां लोगों को नियमों से वाहन चलाने की समझाईश दी जा रही है तो वहीं लापरवाही, नियम विरूद्ध एवं बिना कागजों के वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के नेतृत्व में रेहटी सहित सलकनपुर में भी वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की जा रही है, जो लापरवाही, नशे की हालत में वाहन चला रहे हैं। इस दौरान वाहन चालकों को दस्तावेजों को लेकर अवेयरनेस भी किया जा रहा है। रेहटी पुलिस द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार वाहन चैकिंग की जा रही है। इस दौरान करीब 43 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई है।