Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

रेहटी पुलिस का बड़ा खुलासा, 24 घंटे में सुलझाई लूट की वारदात, 6 गिरफ्तार, 12 लाख का मशरुका जब्त

सीहोर। जिले की रेहटी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का मात्र 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लूटा गया 12 लाख का सामान बरामद किया है, जिसमें नकदी, सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल की गई कार शामिल है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में रेहटी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस बड़ी वारदात को सुलझाया।
नागपुर निवासी फरियादी के साथ वारदात- 
15 अगस्त को नागपुर निवासी पिंटू उर्फ दुर्गादास साकोरे ने रेहटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह सलकनपुर में इलाज के लिए आए थे। इसी दौरान कुछ आरोपियों ने उन्हें बहाने से एक सुनसान जगह पर बुलाया और उनकी कार के पास उनसे 2.5 लाख नकद और लगभग 2.5 लाख की सोने की चेन लूट ली। वारदात के बाद आरोपी मारुति अर्टिगा कार से फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज किया था।
कार के शाहगंज जाने की सूचना- 
पुलिस टीम को सूचना मिली कि लूट में इस्तेमाल की गई अर्टिगा कार शाहगंज की ओर जा रही है। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर कार को रोका और उसमें सवार छह लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में सभी ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
कार व नकदी बरामद – 
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई पूरी नकदी और सोने की चेन बरामद कर ली। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई अर्टिगा कार भी जब्त कर ली गई, जिसकी कीमत भी बरामद किए गए मशरूके में शामिल है। कुल जब्त किए गए सामान की कीमत 12 लाख बताई गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी – 
प्रकाश नाथ उर्फ गोस्वामी (45), सुन्दर नाथ (46), शिवनाथ (35), सुरेन्द्र सारवाना (42), देवेन्द्र नाथ (24), भुजवल नाथ (29) है। सभी आरोपी मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के रहने वाले हैं।
इन पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका – 
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी राजेश कहारे, उनि टीम प्रभारी दीपक सर्राटी, उनि भावना यादव, उनि महेश सिंह धुर्वे, सउनि तोबियस खाखा, प्रआर जयनारायण, आरक्षक अभिषेक यादव, विजय मुकाती, संतोष, विकास, ग्राम रक्षा समिति सदस्य रोहित मालवीय और साइबर सेल सीहोर की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button