Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

रेहटी पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में मारी जुआरियों के अड्डे पर रेड, 9 पकड़ाए, एक फरार

लोडिंग में बैठकर पहुंची थी पुलिस, ताकि शक न हो, 25 हजार 80 रूपए भी जप्त किए

रेहटी। विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता में ड्यूटी पर लगी पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर जुआ खेल रहे जुआरियों की एक फड़ पर रेहटी पुलिस की टीम ने रेड मारी है। रेहटी पुलिस की टीम फिल्मी स्टाइल में जुआरियों के पास पहुंची। इसके लिए पुलिस टीम ने एक लोडिंग ऑटो की मदद ली, ताकि जुआरियों को रंगे हाथों दबोचा जा सके। रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तहसील के अंतिम गांव आम्बा के पास 9 जुआरियों को दबोचकर उनके पास से 25 हजार 80 रूपए की नगद राशि भी जप्त की है। एक आरोपी फरार हो गया है। इसके लिए पुलिस ने टीम तैनात करके उसकी सर्चिंग भी शुरू कर दी है।
रेहटी नगर सहित तहसील में जुआं सहित सट्टा कारोबार जमकर फलफूल रहा है। जुआरी, सटोरियों द्वारा बड़े स्तर पर कारोबार चलाया जा रहा है। पुलिस को इन जुआरियों एवं सटोेरियोें की कई शिकायतें भी मिल रही थीं, लेकिन ये अब तक पुलिस से बचते रहे। इस बार भी पुलिस को रेहटी तहसील में जुआ एवं सट्टा खिलाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर एसडीओेपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में टीम तैैनात की गई। टीम लोडिंग ऑटो में बैठकर तहसील के आम्बा गांव के पास पहुंची एवं मुखबिर के बताए स्थान पर टीम के साथ छापामार कार्रवाई की। इस दौरान जुआरियों में हड़कंप मच गया और वे इधर-उधर भागने के लिए जगह तलाशने लगे, लेकिन रेहटी पुलिस की टीम ने 10 आरोपियोें में से 9 को धरदबोचा। इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल हो गया है। पुलिस उसकी तलाश मेें भी जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धाराओें के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
रेहटी नगर बना सटोरियों-जुआरियों के लिए सुरक्षित-
रेहटी नगर में भी जुआरी, सटोरियों की चांदी है। वे भी विधानसभा चुनाव में लगी पुलिस की व्यवस्तता का फायदा उठाकर लगातार सट्टा एवं जुआ कारोबार संचालित कर रहे हैं। इस समय जहां क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा हैै तो वहीं चुनाव भी है। सटोरियों के लिए रेहटी सुरक्षित स्थान बना हुआ है। हालांकि इस कार्रवाई के बाद इन सटोरियों एवं जुआरियों में भी हड़कंप मच गया है।
इन जुआरियों को दबोचा-
रेहटी पुलिस की टीम ने मोहम्मद मुकीम उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद मतीन उम्र 40 वर्ष, मनीष कौशल पुत्र मनोहर कौशल उम्र 35 वर्ष निवासी सर्वहारा कालोनी भैरूंदा, किशन यदुवंशी पुत्र मिश्रीलाल यदुवंशी उम्र 38 वर्ष निवासी बाबरी जिला नर्मदापुरम, माखन यदुवंशी पुत्र कमल सिंह यदुवंशी उम्र 50 वर्ष निवासी बाबरी जिला नर्मदापुरम, राजाराम हरिजन पुत्र सोमचंद्र उम्र 48 वर्ष निवासी भिलाड़िया घाट, विक्रम कुशवाह पुत्र खिलौन सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी छिंदगांव काछी, कमल किशोर पुत्र नथ्थू सिंह यदुवंशी उम्र 36 वर्ष निवासी बाबरी जिला नर्मदापुरम, दिनेश राजपूत पुत्र भंवर सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी तिलाड़िया, भूपेंद्र राजपूत पुत्र मोहन सिंह राजपूत उम्र 27 वर्ष निवासी तिलाड़िया को पकड़ा है। एक आरोपी अशु उर्फ हयात पुत्र नसीर खां उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सोंठिया अभी फरार है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे, एसआई दीपक सराठी, एसआई पदम सिंह जादौन, सुमेर उइके, लवकेश जाट, प्रवीण सोलंकी, अभिषेक यादव।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button