रेहटी पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पहुंचकर मारा जुआरियों के फड़ पर छापा, 9 पकड़ाए, एक फरार
रेहटी थाना पुलिस ने की जुआरियों पर कार्रवाई, 4210 रुपए नकदी मिले
रेहटी। रेहटी पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पहुंचकर जुआरियों के फड़ पर छापा मारकर 9 जुआरियों को दबोचा है। इसमें एक आरोपी फरार है। यह जुआ फड़ रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रतनपुर के पास चाटूखाल नाला में चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि चाटूखाल नाला के पास कुछ लोग एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं।
सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश के बाद लगातार जुआ सहित अन्य अवैध कार्यों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रेहटी थाना पुलिस ने भी जुआरियों पर कार्रवाई की है। बुदनी एसडीओपी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस द्वारा लगातार धरपकड़ की जा रही है।
सूचना पर बनाई टीम, आटो में बैठकर पहुंचे-
रेहटी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चाटूखाल नाला के पास में कुछ लोग एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना के बाद थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने एक आॅटो बुलवाया और उसमें आसपास कंबल बांधकर पुलिस आरोपियों तक फिल्मी स्टाइल में पहुंची। जब पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई तब उनको भनक लगी, लेकिन पुलिस ने जब तक जुआ खेल रहे 10 आरोपियों में से 9 को दबोच लिया। एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस को इनके पास से 4210 रुपए की नकदी एवं 52 ताश पत्ती भी मिली हैं।
ये है जुआ के आरोपी-
रेहटी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए पकड़े गए आरोपियों में जितेंद्र गौर पिता राममोहन गौर निवासी जुमेराती होशंगाबाद, रोहित चौहान पिता हिम्मत चौहान निवासी वार्ड नंबर 5 रेहटी, जितेंद्र पाल पिता मूलचंद पाल रैगांव रेहटी, राहुल भदौरिया पिता नर्मदा प्रसाद भदौरिया ग्वालटोली होशंगाबाद, कृष्ण कुमार प्रजापति पिता लक्ष्मी प्रसाद प्रजापति निवासी आदमगढ़ रोड होशंगाबाद, धनपाल चौरे पिता विष्णु चौरे आदमगढ़ रोड होशंगाबाद, जाहिद शाह पिता शाकिद शाह निवासी सिवनी-मालवा होशंगाबाद, सुरेश नागर पिता हरकिशन नागर निवासी माथनी रेहटी, रिक्की राजौरिया पिता हुकुम सिंह राजौरिया निवासी रसूलिया होशंगाबाद एवं वीरेंद्र चौहान पिता लखन सिंह चौहान निवासी रेहटी शामिल हैं। इनमें से वीरेंद्र चौहान पिता लखन संह चौहान अभी फरार है। जुआ खेलते हुए पकड़े गए आरोपियों को दबोचने में एसआई राजू मकोड़, प्रधान आरक्षक महेश विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक जीवन कीर, लोकेश जाट, अमीन शाह, प्रवीण, रामू उइके एवं अनोखीलाल गौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।