गोपालपुर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, थाना जावर पुलिस की सक्रियता से बची पांच युवकों की जान
Sumit Sharma
सीहोर। जिलेभर में गुम हो रहे नाबालिगों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले की रेहटी थाना पुलिस ने भी गुम हुई नाबालिग युवती को बरामद करके परिजनों के सुपुर्द किया एवं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। रेहटी पुलिस थाने में फरियादी राजेश पिता अमर सिंह उइके निवासी कोसमी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका घर से गायब है। उसे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। इस मामले में रेहटी थाना पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। इसके लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम की अगुवाई एसआई नंदराम अहिरवार ने की। नाबालिग को खोजने के लिए पुलिस टीम रवाना की गई। इस दौरान पुलिस ने माना बुधनी पुल के पास से आरोपी मनीष अहिरवार पिता स्व. राजू अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 माना बुधनी एवं सह आरोपी सोहन धुर्वे पिता राकेश धुर्वे उम्र 19 साल निवासी सदर के कब्जे से नाबालिग को दस्तयाब किया। इस मामले में पुलिस ने धारा 137(2),87,64(2),3(5) बीएनएस 5-6 पास्को एक्ट में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय बुधनी में पेश किया। आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए। इस कार्रवाई में टीम प्रभारी एसआई नंदराम अहिरवार, राहुल, मनीष वर्मा, संध्या की सराहनीय भूमिका रही।
गोपालपुर पुलिस ने किया मोटर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ – सीहोर जिले की गोपालपुर थाना पुलिस ने कुएं से सिंचाई करने वाले मोटर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार फरियादी गंभीर पिता बलराम जाट उम्र 37 साल निवासी सीगांव ने थाना गोपालपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके इटारसी रोड स्थित खेत के कुएं से 7.5 एचपी की मोटर को कोई अज्ञात चोर रात के समय चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोपालपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। चोर गिरोह को पकड़ने के लिए एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपालपुर महेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया एवं सीसीटीव्ही व तकनीकी सहायता ली गई। मुखबिर सूचना पर संदेह के आधार पर मनीष पिता ग्यारसीराम उईके जाति गोंड उम्र 21 साल निवासी किशनपुर वर्तमान निवासी सीगांव, राजेन्द्र उर्फ राज पिता जयनारायण उईके उम्र 20 साल निवासी किशनपुर वर्तमान निवासी सीगांव, मनोज उर्फ अनुज पिता मोहन धुर्वे जाति गोंड उम्र 20 साल निवासी जाति गोंड किशनपुर वर्तमान निवासी डोभा, लोकेश पिता रामरज सरयाम जाति गोंड उम्र 22 साल निवासी किशनपुर वर्तमान निवासी डोभा को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई। इसमें आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से से चोरी गई 7.5 एचपी की ओपन वेल मोटर व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जप्त किया एवं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपालपुर महेन्द्र सिंह गौड़, सउनि विजय यादव, संजय राजपूत, विशाल सिंह तोमर, प्रकाश नरें, विकास सिंह तोमर, रविन्द्र मैहर का सराहनीय योगदान रहा।
थाना जावर पुलिस की सक्रियता से बची पांच युवकों की जान – सीहोर जिले के थाना जावर क्षेत्र में दौलतपुर घाटी के पास रात्रि के समय कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हुए 5 युवक को डायल-100 ने अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई। जावर थाना पुलिस को रात में सूचना मिली कि सीहोर के थाना जावर क्षेत्र में दौलतपुर घाटी के पास एक कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 5 युवक घायल हो गए हैं। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जावर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक नरेंद्र सेंधव तथा पायलेट राहत अली ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि सीहोर से उज्जैन जा रही कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से अभिषेक मेवाड़ा, आर्यन चौहान, विकाश त्यागी, कुनाल परमार तथा दिव्यांश मालवीय घायल हो गए हैं। डायल-112/100 जवानों द्वारा सभी घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत 2 युवक को जिला अस्पताल सीहोर के लिए रेफर किया गया। डायल-100 जवानों की तत्परता से घायलों को समय पर उपचार मिला एवं उनकी जान बच सकी।